स्वास्थ्य मंत्री ने डायरैक्टर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कार्यालय की औचक चैकिंग की

चैकिंग का उद्देश्य विभाग के कामकाज को सुचारू बनाना

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज को सुचारू और बेहतर ढंग से चलाने के मद्देनजऱ स्वास्थ्य मंत्री पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ेमाजरा ने आज शुक्रवार शाम डायरैक्टर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कार्यालय की औचक चैकिंग की।  

              उन्होंने बताया कि यह चैकिंग आम लोगों को सरकारी विभागों में चिकित्सा सेवाएं लेने के दौरान आ रही दिक्कतों के मद्देनजऱ की गई है। मंत्री ने अलग-अलग शाखाओं के कार्यालयों वाली बहु-मंजिला ईमारत के हरेक कमरे की निजी तौर पर जाँच की। उन्होंने दफ़्तर के कर्मचारियों/अधिकारियों की सीटों पर उनकी हाजिऱी भी चैक की।

               इसके अलावा जो कर्मचारी किसी सरकारी काम के लिए दौरे पर गए थे, उनकी लोकेशन भी चैक की गई। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दफ़्तर में कर्मचारियों की हाजिऱी सुनिश्चित बनाने के लिए सख़्त हिदायतें जारी की गई हैं।  

              स. जौड़ामाजरा ने अपने दौरे संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी विभागों के कामकाज में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे आम लोगों को नागरिक सेवाएं लेने में कोई मुश्किल पेश ना आए।  

              उन्होंने आगे कहा कि आज गैर-हाजिऱ पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खि़लाफ़ बनती कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा मंतव्य प्रशासनिक काम-काज में सुधार लाना है और सरकार का किसी को डराने या धमकाने का कोई इरादा नहीं है।