डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 अक्टूबर :
विजयदशमी के शुभ अवसर पर श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य त्रिदंडी स्वामी श्री भक्ति विचार विष्णु जी महाराज जी ने सेक्टर 48 स्थित दशहरा ग्राउंड में लंकापति नरेश रावण, उसके भाई कुंभकरण एवं पुत्र मेघनाथ के पुतलों का विधि विधान एवं नियम पूर्वक दहन किया।
कमेटी के प्रेस सचिव जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि युवा विकास रामलीला कमेटी मौलीजागरां के कलाकारों ने भगवान रामलीला की झांकियां पेश की। संध्याकाल में जोरदार तरीके से रंगबिरंगी आतिशबाजी का जश्न प्रस्तुत किया, जिसको भारी भीड़ समूह ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया गया।
श्री तिरुपति बालाजी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित लंका दहन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूज्यपाद विष्णु महाराज जी ने अपने संदेश में कहा कि लंकापति नरेश रावण, भगवान रामचंद्र से योग्यता में गुणों में, उम्र में कई गुना आगे था लेकिन भगवान राम मर्यादा के अनुरूप चलते थे उनका जीवन आदर्श पूर्ण था लेकिन रावण इसके विपरीत बुद्धि से जीवनयापन कर रहा था।
रावण के पास सत्ता की शक्ति, लंबा जीवन का अनुभव, चारों वेदों का पूर्ण ज्ञाता था , लेकिन फिर भी विजय भगवान रामचंद्र की हुई ,जहां सत्य, चरित्र एवं आदर्श है, वहां विजय निश्चित है, हमारी आज की नई पीढ़ी को यह संस्कार अर्जित करने की आवश्यकता है।
महाराज श्री ने दशहरा कमेटी के सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसमें प्रमुख रूप से स्थानीय पार्षद राजेंद्र शर्मा, चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दशहरा कमेटी के संरक्षक भीमसेन अग्रवाल, महिला मोर्चा महासचिव प्रदेश रूबी गुप्ता, हरियाणा सरकार फाइनेंशियल एडवाइजरी कमेटी के मेंबर नवीन गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अवि भसीन,दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सकतर सिंह राजपूत, जनरल सेक्रेटरी गौरव सरवाल, चेयरमैन हनीत कुमार, उपाध्यक्ष टिंकू कुमार, सुरन सिंह राणा सीनियर एडवोकेट, प्रह्लाद कुमार, सेवा भारती चंडीगढ़ के महासचिव नरेंद्र कुमार पांडे आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें और महाराज श्री ने इनको सम्मानित किया।