रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 अक्तूबर :
चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम ने जैतो में दान उत्सव का पांचवा दिन डी.सी.पी.यू. टीम के साथ भीख मांग रहे बच्चे और कूड़ा कबाड़ उठाते बच्चो को चैकिंग करके मनाया गया।इस दौरान जैतो बाजार में भीख मांग रहे बच्चे और कूड़ा कबाड़ उठा रहे बच्चो को लेकर चैकिंग की गई।इस दौरान वहा पर एक बच्ची कूड़ा कबाड़ उठाते रेस्क्यु किया गया।
बच्ची को रेस्क्यु करके उसकी काउंसलिंग की गई और माता पिता और घर का पता किया गया।बच्ची के घर टीम ने विजिट की ओर बच्ची और उसके माता पिता के जरूरी दस्तावेज़ चेक किए गए।बच्ची और उसके माता पिता को सीडब्ल्यूसी चेयरमैन के सामने पेश किया गय और कागज़ी कार्रवाई पूरी की सी.डब्ल्यू.सी. चेयरमैन जी के आदेश अनुसार बच्ची को उसके परिवार को सपुर्द किया गया।उसके बाद यहां पर चाइल्ड लाइन सेंटर कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी ने बच्चों को और उनके माता पिता को दान उत्सव के महत्व के बारे में बताया।सबको बताया गया के यह सप्ताह दान का सप्ताह है।
किसी गरीब के बच्चे की मदद करके उसको खाना देकर,कपड़े देकर ,पढ़ाई में मदद करके ,खुशियां बटोर सकते हो।चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रीय लोगों को बताया के दान उत्सव 2 से 8 अक्तूबर तक मनाया जाता है। उनको बोला गया कि उनके पास कोई भी ऐसी वस्तु जैसे अच्छे पहनने लायक कपड़े, बच्चों के खिलौने,किताब, कॉपी दान उत्सव में दान करें।
ऐसे हजारों बच्चे जो गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनके पास पढ़ने के लिए किताबें कापी और खेलने के लिए खिलौने और पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं है।संस्था ऐसे बच्चों को उनके क्षेत्र में जाकर दान उत्सव में आई वस्तुओं को वितरित करेंगे।सभी को दान देने के लिए प्रोत्साहित किया।दान उत्सव के अवसर में रोशन लाल गांव सुखन वाला की तरफ से जरुरत मंद बच्चो के लिए स्टेशनरी का समान भेजा गया।इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी बांट कर कर दान उत्सव भी मनाया।इस दौरान लोगो और बच्चो के चाइल्ड लाइन 1098 नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई वहा पर मौजुद लोगो को बच्चो को पढ़ाई के लिए जागरुक किया गया और बच्चो को अच्छे सपर्श और बुरे सपर्श के बारे में जागरुक किया गया।
अंत में जरूरत मंद बच्चो की मदद की लिए रोशन लाल गांव सूखन वाला का तह दिल से शुक्रिया किय।इस अवसर पर सेंटर कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी, टीम मैंबर पलविंदर कौर,विकेश कुमार, मनीष कुमार और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से काउंसलर मालती जैन, आउटरीच वर्कर नेहा,और गुरभेज सिंह भी उपस्थित थे।