डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 अक्टूबर :
सदभावना कमेटी, पीयू कैम्पस द्वारा 29वीं एक शाम माँ के नाम का आयोजन कराया गया। संस्था के प्रवक्ता विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आयोजन मार्केट ग्राउंड, पीयू कैम्पस, सैक्टर 14. चण्डीगढ़ में हुआ जिसमें गुणगानकर्त्ता अरूण गोस्वामी एण्ड पार्टी, जालंधर वाले व बिट्टू सहोता थे।
बड़ी संख्या में भक्तों ने माता की भेंटों का आनंद लिया। बाद में अटूट भण्डारा भी बरताया गया।