Wednesday, January 15
  • कहा योग के साथ साथ संस्कृति की रक्षा भी कर रहे हैं आनंद योग कक्षा और संत नगर निवासी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता :

            आज संत नगर पार्क में मुख्य योग शिक्षक राज कक्कड़ के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा सहित आनंद योग कक्षा के साधकों और संत नगर के निवासियों ने हवन यज्ञ और भगवान श्री राम चन्द्र जी की आरती कर विजयादशमी पर्व की शुरुआत की।

            इस कार्यक्रम के पश्चात सायं काल में आनंद योग कक्षा के साधकों और संत नगर के निवासियों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान श्री राम और रामायण से संबंधित मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया।

            विजयादशमी के पर्व पर पानीपत से आए श्री रामचंद्र बाला हनुमान संस्था से आए हनुमान जी के स्वरूप की पूजा अर्चना के पश्चात मेघनाथ, कुम्भकरण और रावण के पुतलों का दहन किया गया।

            यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राज कक्कड़ जी, आनंद योग कक्षा एवं संत नगर के निवासी योग के साथ साथ संस्कृति की रक्षा भी कर रहे हैं और अपने बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत बारे जागरूक कर रहे हैं जिसके लिए यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

            आज के इस कार्यक्रम में यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, आनंद योग कक्षा के मुख्य शिक्षक राज कक्कड़, ललित नारंग, कुलदीप, शमशेर नैन, दीपक वोहरा, केवल गिरधर, संगीता कक्कड़, प्रिया आर्य, नीलम, चीनू पुरी, रिंपी, सुनीता बहल, राज मदान, जितेश सूरी, पूजा ढींगड़ा, ललिता अरोड़ा, निशा आहुजा, महिमा चौथरी, महेश मित्तल, दिनेश तनेजा, बाल किशन, विकास अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।