- पू र्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी से आज भूरेशवर महादेव मन्दिर में पचकुलां के कुछ बुद्धिजीवियों ने मुलाक़ात कर पचकुलां शहर के बारे चर्चा की
- शिव-पार्वती ने क्वागधार से देखा था महाभारत का युद्ध! जानें क्यों खास है भूरेश्वर महादेव का मंदिर
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, नाहन :
क्वागधार स्थित शिव मंदिर को लोग भूरेश्वर महादेव के मंदिर के नाम से जानते हैं. यह मंदिर सिरमौर जिले के नाहन-शिमला हाइवे पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां कस्बे से महज 12 किलोमीटर दूर है. समुद्र तल से करीब 6800 फीट ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है. इसका इतिहास द्वापर युग से जुड़ा है. कहते हैं भगवान शिव और मां पार्वती ने महाभारत का युद्ध यहीं से देखा था.
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के साथ सोहन लाल,कुलदीप गर्ग,ओम शुक्ला, आदर्श यादव,व अन्य भी साथ थे