Wednesday, January 15

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने दशहरे के पवित्र त्यौहार पर पंजाब के समूह लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर एक संदेश में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन गोयल जैतो ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो हमें भगवान श्री राम जी के जीवन के उच्च आदर्शों व पवित्र जीवन की हमारी शानदार विरासत को स्मरण कराता है।

            उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक त्यौहार हमें प्रेरणा देता है कि हम सब इस विश्व को शांति, सहनशीलता, सत्य व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण बनाएं।

            पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने सभी लोगों को जाति, धर्म व निजी हितों से ऊपर उठकर गौरवशाली परम्पराओं के अनुसार मिलजुल कर दशहरे का त्यौहार का आग्रह किया।