Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  : 

            महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी, चण्डीगढ़ एवम श्री अमर ज्योति संर्कीर्तन मंडल और श्री अमर ज्योति सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा विश्व शान्ति हेतु मां भगवती जागरण बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर परिसर में पीठाधिश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।

             इस अवसर मां भगवती जागरण का शुभारंभ माता दी ज्योति प्रचण्ड सन्त नवीन सरहदी जी, बलराज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर गिरवर शर्मा धर्माचार्य संपर्क परमुख विश्व हिंदू परिषद एवम समस्त माता भगतो के कर कमलों से प्रचंड  कर गणेश बंदना से भजन गायक कार कार्तिक और यक्ष शर्मा एंड पार्टी द्वारा किया शर्मा एंड पार्टी द्वारा माता जी , हनुमान जी, राधा कृष्ण के भजनों को मधुर वाणी में गाया गया।

            इस अवसर एन ए कल्चरल सोसाइटी के फाउंडर प्रेसीडेंट निखार के साथ सिमरन ,अनिता मिड्डा,राजपाल सिंह द्वारा भंडारा वितरित में सहयोग कर अटूट भंडारा भगतो को वितरीत किया माता की कथा कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया