बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी में मां भगवती जागरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  : 

            महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी, चण्डीगढ़ एवम श्री अमर ज्योति संर्कीर्तन मंडल और श्री अमर ज्योति सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा विश्व शान्ति हेतु मां भगवती जागरण बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर परिसर में पीठाधिश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।

             इस अवसर मां भगवती जागरण का शुभारंभ माता दी ज्योति प्रचण्ड सन्त नवीन सरहदी जी, बलराज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर गिरवर शर्मा धर्माचार्य संपर्क परमुख विश्व हिंदू परिषद एवम समस्त माता भगतो के कर कमलों से प्रचंड  कर गणेश बंदना से भजन गायक कार कार्तिक और यक्ष शर्मा एंड पार्टी द्वारा किया शर्मा एंड पार्टी द्वारा माता जी , हनुमान जी, राधा कृष्ण के भजनों को मधुर वाणी में गाया गया।

            इस अवसर एन ए कल्चरल सोसाइटी के फाउंडर प्रेसीडेंट निखार के साथ सिमरन ,अनिता मिड्डा,राजपाल सिंह द्वारा भंडारा वितरित में सहयोग कर अटूट भंडारा भगतो को वितरीत किया माता की कथा कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो में अंग्रेजी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाली यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्रभारी व शिक्षा शास्त्री माहिर डॉ.परमिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग द्वारा साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  यह प्रतियोगिता छात्रों में अंग्रेजी साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित की गई थी।  जिसमें अंग्रेजी साहित्य से जुड़े व अन्य इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

            प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रों की चार टीमें- टीम ए. बी, सी. और डी. का गठन किया गया और उनसे सवाल पूछे गए। इन टीमों के प्रतियोगी छात्रों ने क्विज में बड़े उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए। इस क्विज प्रतियोगिता की रूपरेखा अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ.सम्राट खन्ना ने तैयार की। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सुखदीप सिंह, प्रोफेसर कुलविंदर सिंह और प्रोफेसर गगनप्रीत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई। इस क्विज प्रतियोगिता में टीम-ए जसप्रीत कौर, युक्ता, नवजोत ने प्रथम, टीम-डी दिशा, जैस्मीन, अर्शदीप सिंह ने द्वितीय व टीम-सी सिमरन कौर, गगनदीप कौर, दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके बाद विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

            इस प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए डा.परमिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।उन्होंने भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों की प्रशंसा की।इस समय विशेष रूप से डॉ.  सुभाष चंद्रा, प्रो. शिल्पा कांसल, प्रो. मीनाक्षी जोशी और डॉ. गुरबिंदर कौर उपस्थित थे।

जब रावण दरबार में पांव जमाने के दृश्य से दर्शक वाह- वाह कर उठे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक कल्ब की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में प्रस्तुत की जा रही श्री राम लीला में गत रात्रि बतौर मुख्यातिथी भूपेंद्र भाटिया, असिस्टेंट टैक्सेशन कमिश्नर बठिंडा तथा प्रदीप बंसल सीए बठिंडा वाले परिवार सहित शामिल हुये।

            सभा के चेयरमैन सतीश भीरी, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा और विक्की सदावर्तिया, सुनील फैटी, डायरेक्टर सुरेंद्र पाल लूम्बा, वाइस प्रधान ईश्वर जिंदल, टोनी डोड, नरेश मित्तल, सुरिन्द्र गर्ग आदि ने आए महिमानों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

            गत रात्रि श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के मंच पर माता की चौकी लगाई गई जिस में छोटी-छोटी कन्याओं ने माता के रूप में दर्शन दिये। उपरांत रावण के भाई विभिषण ने जब लंकेश को समझाया कि माता सीता को प्रभु श्री राम के पास छोड़ आये तो अंहकारी रावण ने विभिषण को लात मार कर लंका से निष्कासित कर दिया तो विभिषण प्रभु राम की शरण में चला गया। वहाँ श्री राम ने विभिषण का राज्य अभिषेक करते हुये ‘लंकेश’ घोषित कर दिया। विभिषण की भूमिका में मानक शाह जो हरफन मौला कलाकार माने जाते हैं, ने अपने अभिनय से सब को प्रभावित किया।

            अंगद की भूमिका निभाते अभय सदावर्तिया ने रावण के दरबार में पाँव जमाने के दृश्य से दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी। अंगद-रावण (पाला सिंह) संवाद से कलाकारों ने समय बाँध दिया। नाईट में बिन्दू सदियोड़ा व लक्की बरनाला ने सुक सारंग की भूमिका बखूबी निभाई। बाद में श्री राम द्वारा स्टेज पर शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। नाईट की सफलता में संगीत निर्देंशक सोनू वर्मा, विक्की सदावर्तिया व पर्दे के पीछे के कलाकार राम अवतार वर्मा तथा डायरैक्टर सुरिन्द्र लूम्बा, सचिव नरेश मित्तल, संदीप टोनी शर्मा, टोनी वर्मा, नरेश शिवा का विशेष सहयेाग रहा। चेयरमैन सतीश भीरी ने बताया कि कल मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बखूबी निभाया।

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण विभाग एवं नेफेड के बीच समझौता पर किए हस्ताक्षर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (आईवाईओएम)-2023 के उत्सव के लिए मोटे अनाजों को प्रोत्‍साहन देने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना वाली पहल को बढ़ावा देने के निमित्‍त  नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

            भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र को प्रस्तावित इस ‘‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (आईवाईओएम)-2023″ की पहल को ध्यान में रखते हुए, दोनों संगठन मिलेट्स (मोटे अनाज) आधारित उत्पादों के प्रचार और विपणन के लिए मिलकर काम करेंगेआईवाईओएम – 2023 पूरे विश्‍व में मनाया जाएगा।

            भारत विश्‍व मानचित्र पर पोषक अनाजों को वापस लाने के लिए कमर कस रहा है। ये संगठन पूरे देश में अधिकतम मूल्य निर्माण और मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों के लिए समर्थन, संगठित प्रचार, बाजार और प्रभावी बाजार संबंध स्थापित करेंगे।

            कृषि और किसान कल्याण विभाग और नेफेड कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे मूल्यसंवर्धित मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों के निर्माताओं/प्रोसेसरों को परामर्श सहायता उपलब्‍ध कराना, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च (आईआईएमआर) के पैनल में शामिल स्टार्ट-अप्स सहित अन्‍य स्‍टार्ट-अप्‍स की ऑन-बोर्डिंग, विशेष रूप से मोटे अनाज आधारित उत्पादों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए एफपीओ का गठन, नेफेड बाजार भंडारण और नेफेड से जुड़े अन्य संस्थानों के साथ-साथ दिल्‍ली और एनसीआर के विभिन्‍न स्‍थानों पर मोटे अनाज आधारित वेंडिंग मशीनों की स्‍थापना के माध्‍यम से मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों को बढ़ावा देना, विपणन करना तथा मोटे अनाज आधारित वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने में सहयोग और सहायता प्रदान करेंगे।

भोगपुर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 151.83 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे

  • टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

            पंजाब सरकार राज्य के निवासियों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए यत्नशील है। इस दिशा में काम करते हुए स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने भोगपुर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 151.83 लाख रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। विभाग ने इस सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में गलियों और नालियों का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर गलियों और नालियों की भी मुरम्मत की जायेगी। इसी तरह डम्प साईटों से कूड़ा उठाने के लिए ड्राइवरों की सेवाएं ली जाएंगी, जिससे वातावरण को साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सके। इसके अलावा अन्य पदों की सेवाएं भी ली जाएंगी जिससे साफ़ सफ़ाई और अन्य कामों को सही ढंग से निपटाया जा सके।

            डॉ. निज्जर ने यह भी कहा कि सभी ट्यूबवैलों के रख-रखाव का काम भी किया जायेगा जिससे भोगपुर निवासियों को पानी की बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जा सके।

            मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने को मुख्य प्राथमिकता दे रही है, यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इन कामों के लिए टैंडर 17 अक्तूबर, 2022 को खोले जाएंगे।

विधान सभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर द्वारा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने दशहरे के पवित्र त्योहार के मौके पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और उनको सहनशीलता, सदभावना और आदर्शों की रिवायतों पर पहरा देने का न्योता दिया है।


            स. संधवां ने कहा कि भगवान राम की लंका पर जीत के संदर्भ में मनाया जाता दशहरा हमें अच्छाई और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर नेकी की जीत का प्रतीक है और दशहरे से सबंधित घटनाएँ नैतिक मूल्यों के आदर्शों को उत्साहित करने के लिए हमेशा हमें प्रेरित करती रहेंगी।


            स. संधवां ने लोगों को यह त्योहार सांप्रदायिक सदभावना, आपसी मेल-मिलाप और भाईचारे की भावना के साथ मनाने की अपील की है।


            इसी दौरान पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने भी लोगों को दशहरेे की बधाई दी है और उनके अच्छे जीवन की कामना की है।

गिरफ्तार किया गया मुलजिम कैनेडा स्थित अरश डाला का करीबी : डीजीपी पंजाब

  • मोगा पुलिस ने अमृतसर में खेप पहुँचाने के लिए जा रहे दोषी को नाके पर किया गिरफ्तारः एस. एस. पी. गुलनीत खुराना
  • पंजाब पुलिस ने आई. एस. आई. की ड्रोन आधारित के. टी. एफ. आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को किया गिरफ्तार ; 3 हैड- ग्रेनेड और 2 पिस्टल बरामद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मोगा :

            पंजाब पुलिस ने इंटर-सर्विसिज इंटेलिजेंस ( आई. एस. आई.) की हिमायत प्राप्त ड्रोन आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स ( के. टी. एफ.) आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने यहाँ जानकारी देते हुये बताया कि दोषी की कार में से पुलिस ने तीन हैड ग्रनेड और हथियार बरामद किये हैं।


            यह आतंकवादी माड्यूल कैनेडा-आधारित आतंकवादी/गैंगस्टर अरशदीप सिंह उर्फ अरश डाला की तरफ से चलाया जा रहा है, जो के. टी. एफ. के कैनेडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निझ्झर का नज़दीकी साथी है।
गिरफ्तार किये गए मुलजिम की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा निवासी जुझार नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीन हैड ग्रनेडों के इलावा .30 बोर और 9 एमएम बरेटा के 2 पिस्टल समेत 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।


            यह कार्यवाही चमकौर साहिब इलाके से इसी मोडयूल के दो गुर्गों वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू और रणजोध सिंह उर्फ ज्योति की गिरफ्तारी से दो दिन बाद अमल में लाई गई है। इससे पहले फ़िरोज़पुर पुलिस ने फ़िरोज़पुर के गाँव आरिफके में धान के खेतों में से एक अत्याधुनिक एके- 47 असाल्ट राइफल समेत दो मैगजीनें और 60 जिंदा कारतूस बरामद किये थे, जिनको वीजा सिंह और रणजोध सिंह ने प्राप्त करना था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली पुख़ता जानकारी के आधार पर मोगा पुलिस ने कोटकपूरा- बाघापुराना रोड पर नाका लगाया और दोषी हरप्रीत हीरा को काबू किया, जो कि अपनी सफ़ेद रंग की हुंडयी औरा कार, रजिस्ट्रेशन नंबर पी. बी. 03- बीएफ-1462 पर अमृतसर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान मुलजिम हरप्रीत ने कबूला कि वह अरश डाला के नज़दीकी साथी अमनदीप सिंह उर्फ बब्बू, जोकि इस समय पर होशियारपुर जेल में बंद है, के इशारे पर अमृतसर में हैड ग्रनेड और हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहा था।


            इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सीनियर पुलिस कप्तान मोगा गुलनीत सिंह खुराना ने आगे बताया कि दोषी हरप्रीत ने बताया कि यह खेप अरश डाला के मनीला स्थित साथी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और अमृतपाल सिंह उर्फ एमी, जो पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ भी जुड़े हुए हैं, के निर्देशों पर वीजा सिंह और रणजोध सिंह की तरफ से सरहदी क्षेत्र से लाई गई थी।


            उन्होंने बताया कि दोषियों ने यह भी खुलासा किया कि मनप्रीत पीता और एमी ने यह खेप मोगा में दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंपी थी, जिन्होंने आगे उसको, यह खेप, अमृतसर में किसी अज्ञात स्थान पर पहुँचाने के लिए कहा।


            ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी हथियार एक्ट की धारा 25(6) (7) – 54- 59, विस्फोटक पदार्थ ( संशोधन) एक्ट की धाराओं 3,4,5 और 6 और गैरकानून्नी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट की धारा 13 और 18 के अंतर्गत पुलिस थाना बाघापुराना में तारीख़ 04. 10. 2022 को एफआईआर नंबर 222 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया

  • डॉ.गुरविंदर सिंह समरा द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठ का पुलिंदा  : जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए अपना पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारों द्वारा पिछले महीने 5 करोड़ रुपए के सोने और अन्य चीजों के तौर पर मिले दान में गबन करने के आरोप लगने के बाद उनको तनखाईयां घोषित किया गया है।

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि मेरे पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनिया हैं और आज मैंने इन आरोपों की सच्चाई का खुलासा करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि कथित डॉ.गुरविंदर सिंह समरा, निवासी करतारपुर ने कुछ सामान सोने का कह कर तख्त श्री पटना साहिब में भेंट किया था। इस सामान में श्री पीड़ा साहिब, श्री साहिब और चौर साहिब और कुछ अन्य चीजें शामिल हैं। भेंट की गई चीजों में एक कृपाण भी थी, जिसको लेकर उसने कहा था कि उस पर सवा सेर यानि सवा किलो सोना लगा हुआ है। 

            उन्होंने कहा कि हमने उनको सवा सेर लगा सोना कृपाण भेंट करने के लिए तख्त साहिब से एक मानपत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया। इसका असली कारण ये था कि हम किसी भी द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब में कोई भी वस्तु भेंट करने को लेकर किसी पर शक या संदेह नहीं कर सकते हैं। इनके द्वारा कई और चीजों को भी सोने की कह कर गुरुद्वारा साहिब को भेंट की गई थीं। इनकी तरफ से जो भी चीजें भेंट की गई थीं, उनको चैक करवाने के बाद पता लगा कि उन पर सोना नहीं लगा हुआ था, जबकि उन सभी चीजों को सोना से बना कह कर भेंट किया गया था। इसकी जांच-पड़ताल के बाद ये सारा सामान नकली साबित हुआ। 

            उन्होंने आगे कहा कि सम्मान देने वाला कभी गलत नहीं होता है बल्कि नकली सामान देने वाला गलत होता है। जब भेंट की गई सभी चीजों को जांच के दौरान नकली पाया गया तो उन्होंने मेरे पर ही कई सारे झूठे आरोप लगा दिए। इन झूठे आरोपों में डॉ.समरा ने कहा कि ज्ञानी रणजीत सिंह ने मुझ से 70 लाख रुपए लिए हैं। इनका कोई प्रमाण डॉ.समरा के पास नहीं है। इसके बाद उन्होंने मुझ को एक 25 लाख रुपए की एक लोई भेंट करने की बात भी कही। इनकी तरफ से इस लोई की खरीद करने का कोई भी बिल आज तक नहीं दिखाया गया है। इनके द्वारा तख्त श्री पटना साहिब को 10 करोड़ रुपए का चैक देने की फोटो भी मुझे को मोबाइल पर भेजी गई। बाद में ये खुद उसको देने से मुकर गया। 

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने आगे बताया कि डॉ.समरा द्वारा मुझे एक करोड़ 24 लाख रुपए देने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इसका कोई भी प्रमाण इनके पास नहीं है। यहां तक कि मेरे पर एक लडक़ी को छेडऩे का झूठा आरोप तक लगाया गया। मेरे पर बलात्कार करने और गर्भपात करवाने जैसे झूठे और नीच आरोप भी लगाए गए हैं। डॉ.समरा द्वारा पंज प्यारों को अपनी तरफ से तैयार किए गए झूठे दस्तावेज दिखाए गए और भ्रमित कर मेरे खिलाफ ये सब कुछ किया गया है। डॉ.समरा ने पंज प्यारों को जो कागज दिखाए गए हैं, उन पर मेरे जाली हस्ताक्षर हैं जो कि किसी अन्य कागज से कॉपी कर पेस्ट किए गए हैं। 

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि डॉ.समरा पहले भी समाज विरोधी तत्वों से मिले हुए थे। इनके द्वारा पंजाब पुलिस के एक बड़े पुलिस अधिकारी को भी एक गलत केस में फंसाने की कोशिश की गई थी, जो कि बाद में झूठा पाया गया। डॉ.समरा द्वारा कई अन्य लोगों के साथ ही जाली दस्तावेज तैयार करके ठगी मारी गई है। कई केसों में तो इसको सजा तक भी हो चुकी है। इनका शुरुआत से ही गलत काम करने का खानदानी पेशा चलाया जा रहा है। डॉ.समरा पर इस समय 40 से अधिक केस चल रहे हैं। इनमें कई सारे केसों में इस को सजाएं भी हो चुकी हैं। यहां तक कि इसके पास से आरडीएक्स जैसी विस्फोटक सामग्री तक की बरामदगी हो चुकी है।

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने डॉ.गुरविंदर सिंह समरा की डॉक्टरी डिग्री को भी जाली बताते हुए पंजाब मेडिकल एसोसिएशन से इसकी डिग्री की जांच करने की मांग की गई है। जत्थेदार ने आगे कहा कि डॉ.समरा द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे पर झूठे आरोप लगातार मेरे नाम और सम्मान को काफी अधिक ठेस पहुंचाई गई है। इन्होंने पांच प्यारों को भी वरगलाकर मेरे खिलाफ ये सब कुछ करवाया गया है। जत्थेदार ने बताया कि इन पांच प्यारों द्वारा कुछ समय पहले गुरमीत राम रहीम के पक्ष में हुकमनामा भी जारी किया गया था। 

            उन्होंने कहा कि पांच प्यारों द्वारा जिस तरह से मेरे का तनखाईयां घोषित किया गया है, वह भी पूरी तरह से गलत है। ये एक तरफा फैसला है। इसमें मेरे से मेरा कोई पक्ष ही नहीं सुना गया है। सिर्फ डॉ.समरा द्वारा मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों को सच मानकर मेरे खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। ये सरासर गलत है और बेहद निंदनीय है। 

चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का हुआ गठन

  • बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा  गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव बनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन रेलवे स्टेशन पार्किंग में किया गया जिसमें काफ़ी संख्या में ऑटो वालों ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा किशन लाल, शिव कुमार व पंचम को उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव, राम वर्ण, पुतुलाल, पवन शुक्ला व मोहित कुमार को सचिव बनाया गया जबकि विनोद मिश्रा को कोषाध्यक्ष और मनोज पासवान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

            इस अवसर पर बृजेश पांडे ने बताया कि  रेलवे स्टेशन पर ऑटो वालों के साथ आए दिन अन्याय होता रहता हैं और जबसे रेलवे विभाग ने पार्किंग को ठेकेदारी पर दे दिया है तबसे तो और ही ज़्यादा ऑटो वालों  के साथ ठेकेदार और रेलवे दोनों ने मिलकर धक्केशाही कर रहे हैं।

            इन्हीं सब को देखते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन किया गया और आगे इस यूनियन को और भी ज़्यादा विस्तार करके मज़बूत किया जाएगा। ऑटो वालों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ संघर्ष किया जाएगा और ऑटो वालों को न्याय दिलाया जाएगा।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 October

महगें ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों भारी छूट देकर धोखाधडी के मामलें में 1 काब

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक महिला थाना मन्सा देवी सुनिता रावत के नेतृत्व में महगें ब्रांडेडे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसें आईफोन, सैंमसंग फोन, फ्रिज इत्यादि समान पर भारी छुट दिखाकर लोगो को लालच देकर उनके साथ धोखाधडी करता है जिस आरोपी को पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम द्वारा कल दिनांक 03 अक्तूबर 2022 को उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ओम प्रकाश सावंरिया पुत्र चिमन लाल सांवरिया वासी गली नम्बर 03, शास्त्री नगर जिला जयपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कर्नल श्री आर.के कंवर (रिटायर्ड) वासी मन्सा देवी नें कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे को आर्मी क्षेत्र में पता चला कि एक व्यकित ओम प्रकाश सांवरिया जो कि प्राईवेट इंटरप्राईजिज कम्पनी चलाता है और महगें इलैक्ट्रोनिक उत्पादों पर भारी छूट देकर उत्पादों को बेचता है जो शिकायतकर्ता के बेटे नें उपरोक्त व्यकित ओम प्रकाश सांवरिया से दो आईफोन तथा एक फ्रिज खरीदनें हेतु 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए । परन्तु कुछ दिन बाद आईफोन तथा फ्रिज कोरियर के माध्यम से प्राप्त नही हुए । उसके बाद जब खरीदकर्ता नें उपरोक्त व्यकित को फोन किए तो उसके फोन मार्च 2022 से मई 2022 तक उसके फोन बंद आएं । जो उपरोक्त व्यकित नें शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है जिस बारें मन्सा देवी थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में अनुसधानकर्ता उप.नि. विजेन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक पर भारी छूट का झांसा देकर दिल्ली, जयपुर तथा फैजाबाद इत्यादि शहरो में धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम दे चुका है जो आरोपी रोहिणी दिल्ली जेल में बंद था जिस आरोपी को कल दिनांक 03 अक्तूबर 2022 को जेल से प्रॉड्कशन वारंट पर लेकर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से ठगी किए हुए पैसो को बरामद और अन्य किसी वारदातों को खुलासा हो सकें ।

हाईवे पर गलत ढंग से चल रहे 522 वाहनों के काटे चालान : एसीपी ट्रैफिक

  • एसीपी ट्रैफिक नें मौका पर पहुँचकर ट्रक चालको को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा हाईवे पर भारी वाहनों को गलत ढंग से चलानें हेतु लेन चेंज नियमों की धज्जियां उडा रहें वाहनों पर शिंकजा कसा गया । जो एसीपी ट्रैफिक नें खुद हाईवे पर पहुंचकर भारी वाहन चालको को लेन चेंज नियम तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया और एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व मे इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी जगपाल सिंह तथा इन्चार्ज ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे पर गलत ढंग से भारी वाहनों को चलानें वालें माह जुलाई 2022 से माह सितम्बर तक 522 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । इसके अलावा हाईवे पर ऑटोमैटिक स्पीड चेक करने के लिए गाडी तैनात की गई जिसके अन्दर लगे कैमरे द्वारा सामनें आनें वालीं गाडी की स्पीड चेक करके निर्धारित गति सीमा वाहन चलानें पर तुरन्त चालान किया जाता है ।

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि हाईवे पर अधिकतर सडक हादसें गलत लेन पर चलनें वालें भारी वाहनों की वजह से होतें है । इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसनें हेतु ट्रैफिक पुलिस नें विशेष अभियान चलाया है जिस अभियान के तहत हाईवे पर भारी वाहन चालको को समय-2 पर लेन चेंज करनें हेतु जागरुक किया जा रहा और उसके बाद भी अगर कोई वाहन चालक  हाईवे पर गलत ढंग से वाहन चलाया पाया गया तो उस वाहन चालक पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें सभी वाहन चालको सें अपील की है कि वे हाईवे पर वाहन ध्यानपूर्वक चलांएं और गलत दिशा या ढंग से वाहन चलानें से बचें क्योकि हर वर्ष हाईवे सडक हादसों में पर हजारो लोगो जानें चली जाती है । इसलिए समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।  

दशहरा को लेकर किएं कडे सुरक्षा के प्रबंध, करीब 200 पुलिस कर्मी तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में दशहरा पर्व को लेकर जिला पंचकूला मे कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये । पुलिस नें जिला में सुरक्षा दृष्टि के मध्यनजर सर्तकता बढा दी गई है कडी सुरक्षा को लेकर परेड ग्राउंड सेक्टर 05 के चारो तरफ 06 पुलिस नाकें स्थापित किए गयें । इसके अलावा जिला में तैनात 12 पीसीआर, 24 पुलिस राईडर तथा 25 क्यूआरटी राईडर को असामाजिक गतिविधि पर निगरानी व तुरन्त पुलिस कार्रवाई हेतु सर्तक किया गया । इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति टीम महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अक्सर त्यौहारों को लेकर बाजारों में शांपिग भीड होनें लगती है परन्तु महिलाओं को बाजारों में खरीददारी करते समय पर्स, मोबाइल तथा जेवरात हेतु सावधन रखनें हेतु अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिंग्ध व्यकित आपको नजर आता है तो डॉयल 112 पर सूचना दें । इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में जिला में स्थापित 09 बार्डर नाकों को अर्लट किया गया है नाकें द्वारा आनें जानें वालों सदिंग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों पर कडी निगरानी की जायेगी । ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

Cyber Crime : सावधान ! त्योहारो पर ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले रखें इन बातों का रखें ख्याल :- डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में आज 04 अक्तूबर 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु बताया कि त्यौहारों की सीजन में खास ऑफरो के तहत अक्सर ऑनलाइन ऑफर के तहत ऑनलाइन शांपिग बढ जाती है । परन्तु हमें आनलाईन शांपिग करते हुए साइबर अपराधो से बचनें हेतु सावधान रहनें की जरुरत है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल आनलाईन इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को लुभवानें ऑफर देकर उनको ठगी का शिकार बनाते है। जैसे त्यौहारो के सीजन में बाजार दुकानदार अपनी दुकानों को सजाते है ऐसे ही ऑनलाईन शांपिग कम्पनिया ग्राहको को त्यौहारो की सीजन पर तरह-2 का ऑफर देते है । परन्तु अच्छे ऑफर देकर हर कोई घर बैठे ऑनलाईन शांपिग करते है ऐसें में ऑनलाइन खरीदारी करते समय थोड़ा सा बचाव की जरूरत है । लोगों को चाहिए की ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान थोड़ा सा सजग रहें । क्योंकि सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे साइबर ठगों की नजर उन पर है । एक छोटी सी गलती में वह मिनटों में पूरा खाता साफ करने का काम कर रहे हैं । साइबर ठगों ने अकाउंट साफ करने के लिए पूरा जाल बिछा रखा है । छोटी सी एक गलती न केवल त्योहार की खुशियों को फीका करेंगी, बल्कि आर्थिक चोट भी देगी । इसके लिए जरूरी है कि जालसाजों द्वारा दी जा रही स्कीमों का सत्यापन जरूर कर लें और किसी प्रकार के झांसे में आने से बचे  और अगर आपके साथ किसी प्रकार की ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इन बातों का रखें ध्यान :-

·        त्यौहारो के सीजन में लुभवानें ऑफर से बचें । किसी ऑफर को देखकर किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें । इस प्रकार के मेल व मैसेज को भी करें नजरदांज ।

·        अपने सर्च इंजन के एड्रेस बार में यूआरएल टाइप करके ही वेबसाइट तक पहुंचे ।

·        ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले अपने बैंक से संपर्क कर उसकी वास्तविकता की जांच करें ।

·         फोन पर किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एटीएम पासवर्ड, सीवीवी नंबर या ओटीपी की जानकारी न दें ।

·        समय-समय पर नेट बैंकिग तथा सोशल मीडिया अकाउँट के पासवर्ड को बदलते रहें ।

·        साइबर ठगों से बचाव के लिए जागरूक रहना ही बचाव है । बैंक कभी अपने किसी भी ग्राहक से फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं लेती है । बैंक अपने ग्राहक को सीधा ब्रांच में आकर संपर्क करने को बोलती है । फेक संदेश व कॉल आदि से जागरूक रहने की जरूरत है  ।

·        किसी अनजान व्यकित के द्वारा बताई गई किसी भी क्वीक स्पोट जैसी एपलिकेशन को अपनें फोन में इंस्टाल ना करें । इसके अलावा किसी अनजान व्यकित के द्वारा किए गयें काल या मैसेंज के माध्यम सें किसी बहकावें या किसी लोभ, लालच में आनें से बचें ।