जब श्री राम ने हनुमान को माता सीता की निशानी मुद्रिका देकर लंका रवाना किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब रजि इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान चल रही रामलीला के मुख्य अतिथि व समाज सेवी ज्योति बांसल मीठू बैटरी हाऊस वाले थे। मुख्य अतिथि ने सबसे पहले अपने परिवार के साथ सर्व पूजनीय गणपति बप्पा मोरया श्री गणेश जी महाराज व माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आरती की। इस उपरांत रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। 

            कल रात राम लीला श्री रामजी की सेना ने लंका का जायजा लेने के लिए एक दूत बाली पुत्र अंगद को जिम्मेदारी देकर भेजा गया। अंगद ने आकर लंका के सारे रहस्य भगवान राम को दे दिए। इसके बाद भगवान राम ने अपने सबसे लाड़ले शिष्य हनुमान जी को लंका भेज दिया।  हनुमान के पास जाते समय, भगवान राम चंद्रजी ने माता सीता के संकेत के रूप में एक अंगूठी भी दी, ताकि माता सीता इस अंगूठी के संकेत को देखकर पहचान लें कि हनुमान को भगवान राम ने उनके पास भेजा था। लंका के चारों ओर सख्त पहरा होने के बावजूद, राम भगत हनुमान जी लंका पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने माता सीता से मुलाकात की और कहा कि उन्हें भगवान राम ने भेजा है, लेकिन माता सीता ने विश्वास नहीं किया। स्थिति बताने के बाद, माता सीता को पूरा विश्वास हो गया कि उन्हें भगवान रामजी ने भेजा है। माता सीता ने हनुमान को बताया कि कैसे रावण ने अपनी होशियारी से उन्हें हरण  किया और ले गए। 

             माता सीता को हनुमान जी ने दिलासा दिया कि भगवान राम जल्द ही लंका पर चढ़ेंगे और उन्हें अपने साथ यहां से मुक्त कराएंगे। हनुमान जी ने लंका के सभी फलों के पेड़ों को काटने, रावण की पूरी सेना को हराने और लंका के सभी सोने में आग लगाने के दृश्य लंका से लौटते समय आदि दृश्य बहुत ही खूबसूरत से पेश किए गए जिन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे।

            कल रात रामलीला के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं युवा उद्यमी ज्योति बांसल को  क्लब के चेयरमैन सतीश कुमार भीरी, निदेशक सुरिंदर पाल लूंबा, संगीत निर्देशक सोनू वर्मा, संदीप पाटिल टोनी, टोनी डोड, अनिल मित्तल, ईश्वर जिंदल, वेद प्रकाश सदावर्तिया, डगर कांत शर्मा, दर्शन चौधरी, नवल जैन, राम अवतार वर्मा, सुरिंदर गोयल भूची और क्लब के प्रेस सचिव और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता संदीप लूंबा आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राम लीला देखने और राम लीला का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।