केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि   ‘वर्ष 2022-23 के एनएमसीएमएसएस के लिए आवेदन’ जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। ‘राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को 8वीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़ने से रोकने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के चयनित छात्रों को हर साल 1 लाख नई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और 10वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में उसे जारी रखा/ नवीनीकरण किया जाता है। छात्रवृत्ति की राशि 12000 रुपए प्रति वर्ष है।

            राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमसीएमएसएस) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का एक एकीकृत मंच – से जोड़ा गया है।

            एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति डी.बी.टी. मोड का अनुसरण करते हुए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे वितरित की जाती है। यह शत – प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजना है।जिन छात्रों के माता-पिता की सभी स्रोतों से आय 3,50,000 रुप‌ए प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, वे इस छात्रवृत्ति को हासिल करने के पात्र हैं।

            छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए होने वाली चयन परीक्षा में बैठने हेतु छात्रों को सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट)।

            आईएनओ स्तर (एल1) की सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022 है और डी.एन.ओ. स्तर (एल2) की सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 है।