राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
मौली कॉम्प्लेक्स में आयोजित उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में कलाकारों ने सुग्रीव और बाली के दृश्य को मंचित किया। जिसे देख पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इतना ही नही श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष भी लगाए जिससे रामलीला का पंडाल गुंजमयी हो उठा।
दृश्य से पूर्व भगवान श्री राम की भव्य आरती की गई जिसके उपरांत रामलीला का कलाकारों ने बखूबी मंचन किया। सुग्रीव और बाली की भूमिका में कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए जबरदस्त अभिनय किया जिसका श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की। इस दृश्य में बाली सुग्रीव वार्तालाप व युद्ध दिखाया गया। बाली की भूमिका अनुराग पंवार और सुग्रीव का भूमिका अंकुश भंडारी ने बखूबी निभाई। रामलीला में भगवान श्री राम चंद्र जी की भूमिका नितेश धौलाखण्डी , लक्ष्मणकी भूमिका ऋषि धौलाखण्डी तथा हनुमान जी का पात्र में राहुल बिष्ट निभा रहे हैं।