ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया औऱ जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी दिनरात अपने कार्य को मेहनत और ईमानदारी से कर रहे हैं परंतु इनकी जायज मांगो को हमेशा अनदेखा किया जाता है।

            उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित की औऱ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। मनोज ने कहा कि आज केवल शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन को मांगपत्र दिया गया है परंतु यदि जल्द ही कर्मचारियों की मांगे नही मानी गई तो कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार औऱ स्थानीय प्रशासन की होगी। इसलिए समय रहते

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी सफाई  कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। मौके पर जिला मंत्री आशीष धीमान जिले के कार्यकारी नवीन, बालक राम, राजेश, मुकेश कुमार, नगर निगम से महासचिव विजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान अशोक कुमार, कार्यकारी सदस्य अंकुश कुमार एवं अन्य कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।