- 90 भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोद लिए ज़िले के सभी 657 टीबी के मरीज़
- आर्थिक स्तिथी से कमजोर 100 मरीज़ों को निशुल्क सप्लिमेंट भी करवाएँगे उपलब्ध
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 अक्तूबर :
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उप्ल्क्श में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा निक्षय मित्र कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा की विशेष उपस्थिति में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया द्वारा बुलाई गई यह बैठक भाजपा कार्यालय में संपन हुई। इस बैठक में जिलेभर से आए 90 भाजपा कार्यकर्ताओं को निक्ष्य मित्र बनाया गया। सभी 90 निक्ष्य मित्र भाजपा कार्यकर्ता टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े और उन्होंने ज़िले को टीबी मुक्त बनाने का प्रण लिया।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की यह सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता सेवा भावना से ज़िले के 657 टीबी के मरीज़ों की मित्र के भाँति सेवा करेंगे।उन्होंने बताया सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता टी बी के मरीज़ों के सम्पर्क में रहकर हर महीने उनका हालचाल जानेंगे और यह कार्य वो एक साल तक करते रहेंगे ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ और इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुलेरिया ने जानकारी दी की पूरे ज़िले में से 100 मरीज़ों को पूरे साल भर के लिए निशुल्क प्रोटीन सप्लेमेंट्स देने की योजना भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उनके साथ कई समाज सेवी संगठन भी जुड़े है जिनमे हिम-एकता वेल्फ़ेर महासंघ , कश्मीरी पंडित सभा पंचकुला , हिंद संग्राम परिषद शामिल हैं।। आशीष गुलेरिया के अनुसार ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा को पूरी सूची और कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया गया है।