करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 2 अक्टूबर :
भारत विकास परिषद शाखा सूरतगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की महानता को विभिन्न गीतों में शानदार प्रस्तुत किया।
सामूहिक गान कार्यक्रम में सूरतगढ़ के छ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमे एस पी एस स्कूल / नियो पर्ल / राठी स्कूल / नवीन आदर्श विद्या मंदिर / शर्मा बाल मंदिर / टैगोर स्कूल आदि द्वारा प्रस्तुति दी गई।
सभी स्कुलों द्वारा एक से एक बढ के देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्रोताओं ने देश भक्ति गीतों का खूब आनंद लिया एवं सभी प्रस्तुतियों को बहुत ही सराहा। पूरा वातावरण भारत माता की जय और वन्देमातरम् नारों से गूंज उठा।
- डा इन्द्र चुघ ने कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है।
- पूजा छाबड़ा ने कहा कि मनुष्य गलती करके ही कुछ सीखता है यदि कोइ टीम विजेता नही बन पाती तो उसे निराश नही होना चाहिए। लगातार प्रयास से एक दिन वह टीम विजेता अवश्य बनेगी
- सुभाष गुप्ता ने अच्छे कार्यकर्म के लिए बच्चों को बधाई दी।
- कार्यकर्म में एस पी एस स्कूल सूरतगढ़ की टीम विजेता रही। विजेता टीम सोलह अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।
परिषद द्वारा सभी टीमों को प्रमाण पत्र वा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य के अलावा , अशोक मखीजा ,पवन खुराना, संजीव मदान ,देवेंद्र शर्मा, रामेश्वर मंगलाव,अशोक मोदी, डॉ पीयूष बंसल ,वैद्य जितेन्द्रसिंह राठौड़, मुकेश सोनी ,राजेंद्र सारस्वत, पुनीत दुआ, एस.के.कोठारी , रमेश आसवानी, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, परसराम भाटिया सुरेंद्र चोपड़ा सीताराम नरूला आदि उपस्थित रहे। शिवशंकर सोमानी ने आभार व्यक्त किया व मंच संचालन रमेश आसवानी द्वारा किया गया।