Monday, December 23
  • इस दौरान वह 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन ल आधारशिला रखेंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।  प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहनु मैदान पहुंचेंगे,जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

            प्रधान मंत्री दोपहर लगभग 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे,जहां वह कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे।अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर, 2022 तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा।  प्रधान मंत्री इस दिव्य रथ जुलूस और ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा समारोह में देवताओं की भव्य सभा को देखेंगे। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग ले रहे हैं।