Monday, December 23

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            नवरात्रों में माता रानी के पावन व्रत रखने के बाद दुर्गाष्टमी पर सभी ने पूजा अर्चना कर कंजक पूजन के बाद अपना व्रत खोल दिया। कलेसर मंदिर के पण्डित सुरेंद्र दत्त गैरोला ने बताया की नवरात्रों में श्रद्धाभाव से व्रत रखने से माता रानी खुश होती है और इन दिनों माता रानी की विशेष कृपा भी बनी रहती है।

            अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पुरषों के साथ साथ नवरात्रों के व्रत रखती है और माता रानी की विशेष आराधना की जाती है। इन दिनों कई घरों,संस्थानों आदि में श्रद्धालु माता रानी के जगराते भी करवाते है। उन्होंने बताया की अष्टमी के दिन सभी श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा अर्चना करते है और कंजकों को भोजन करवाकर उसके बाद अपना व्रत खोलते है। 

            दशहरे पर प्रताप नगर,छ्छरोली मेले मे रावण दहन का भी आयोजन किया जाएगा। छ्छरोली के पूर्व सरपंच जगमोहन जग्गी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

            इसी  प्रकार प्रताप नगर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा और बल्लेवाला में माता शाकंभरी सिद्ध पीठ पर मेले का आयोजन किया जाएगा।