रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 3 अक्तूबर :
रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12471 / 72 बाँद्रा टर्मिनस – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बाँद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस तथा 12475 / 76 हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – हापा एक्सप्रेस को विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर 6 महीने की प्रयोगात्मक अवधि के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। 6 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12471 बाँद्रा टर्मिनस – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 21:12 बजे जबकि 5 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बाँद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 5:08 बजे विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।11 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन 12475 हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 21:12 बजे जबकि 10 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – हापा एक्सप्रेस 5:08 बजे विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।