Monday, December 23


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन प्रतियोगिता शामिल हुई है जिसमें भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय चण्डीगढ योगासन की टीम, टीम-प्रबंधक तथा संस्था के महासचिव रोशन लाल तथा उपाध्यक्ष व कोच मीनाक्षी ठाकुर के नेतृत्व में गुजरात रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह व संरक्षक डॉ सपना नन्दा से मिलकर योगासन खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

            उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों में अभय, देव, विनय, प्रभाकर, ईश्वर, मल्लिका, लक्ष्मी, ज्योति, प्रोमिला और अलीशा शामिल हैं । राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योगासन को शामिल किया गया है जिससे योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।


            राष्ट्रीय खेलों के योगासन डिसिप्लिन का संचालन आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के जूरी के पैनल को सौंपा गया है, जैसा कि खेलो इंडिया गेम्स में हुआ था।