- दो समुदायों में चल रहे विवाद में आपसी भाईचारे की जीत
- एक बार फिर सिख समाज ने जीत लिया दिल
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
कस्बे में वीरवार को हुए विवाद में सिख समाज ने दिल जीतने की पहल करते हुए धार्मिक अनुष्ठान (गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ) पूर्ण होते ही प्रसाद बांटकर जगह को खाली कर दिया है। दोनों समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए विवाद का शांति से बैठकर निपटारा कर दिया। इस बार भाईचारे के दुश्मन शरारती तत्वों को मुंह की खानी पड़ी है।
विवाद शरारती तत्वों के बहकावे से ही हुआ था। सिख समाज के मौजीज लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए जगह के विवाद को खत्म कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में उनकी सूझबूझ और दरियादिली की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
ज्ञात हो कि वीरवार को छछरौली के खेड़ा मोहल्ला में एक जमीन को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। जिसमें झगड़े के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। विवादित जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे थे कि जमीन उनके समाज की है। सूचना मिलते ही डीएसपी एसडीएम तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंच गए थे। जिसमें राजस्व विभाग व वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया। कर्मचारियों द्वारा जांच की गई कि विवादित जमीन की मिल्कियत किसके नाम है। जांच में पाया गया कि उक्त जमीन वक्फ बोर्ड के नाम है। उसके बाद प्रशासन की तरफ से दोनों समुदायों के मौजीज लोगों की एक कमेटी बनाई गई। जिसमें कमेटी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तीन घंटे पंचायत चली।
पंचायत में उस दिन ही सिख समाज के मौजीज लोगों ने अपनी तरफ से भाईचारे की पहल करते हुए कहा था कि जमीन वक्फ बोर्ड की है तो वह धार्मिक अनुष्ठान पूरा होते ही खुद ही उक्त जगह से सामान उठा लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच की गई बातचीत पर कायम रहते समाज के लोगों ने सुबह धार्मिक अनुष्ठान पूरा होते ही शांतिप्रिय तरीके से पवित्र सामान को वहां से उठाकर गुरूद्वारा साहिब में रख दिया है। सिख समाज ने भाईचारे का धर्म निभाया और इस तरह सभी का दिल जीत लिया।