डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :
कालांवाली गांव में आयोजित उपमुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के दौरान प्रोपटी डीलर एसोसिएशन ने प्लॉटों, मकानों दुकानों की रजिस्ट्री में आ रही दिक्कत व एनडीसी व एनओसी को लेकर आ रही परेशानी को लेकर उपमुख्यमत्री को मांग पञ सौंपते हुए उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की।
प्रधान मक्खन लाल अरोडा ने बताया कि कालांवाली में रजिस्टरी करवाने के लिए नगरपालिका से एन.डी.सी लेने की आवश्यकता होती है। परंतु नगरपालिका कालांवाली से एनडीसी लेने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका द्वारा कुछ फाईले डी.टी.पी सिरसा को भेजी जाती है डीटीपी विभाग की तरफ से उक्त फाईलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इसके अलावा नगरपालिका द्वारा अनाज मंडी की दुकानों को भी अनअथराइज्ड दिखाया गया है उपरोक्त को अथराइज्ड किया जाये। कालांवाली के ऐसे खसरा नंबर जिसको सरकार द्वारा अथराइज्ड घोषित किया हुआ है आनलाईन पोर्टल पर सही किया जाये।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आनलाईन पोर्टल इस उद्देश्य से शुरू किया गया था कि लोग घर पर अपनी प्रोपर्टी की बकाया राशि अदा करके अपनी एनडीसी घर पर ही निकाल सकें लेकिन नगरपालिका कालांवाली द्वारा आनलाईन पोर्टल वैध खसरा नंबर को भी अवैध किया हुआ है। ऑनलाईन पोर्टल पर वैध खसरा नंबर एन.डी.सी पर ऑनलाईन के माध्यम से ही प्रदान की जाए तांकि लोग एनडीसी घर बैठे ही ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि धारा सात के तहत कालांवाली में किसी प्रकार की एनओसी की जरूरत नहीं है परंतु तहसील कार्यलय के कर्मचारी बिना किसी कारण लोगों को परेशान कर रहे है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार हुडा के अधीन आने वाली फाईलों को लेकर भी लोग परेशान है। सरकार द्वारा हुडा के क्षेत्र को पालिका के अधीन कर दिया ओर हुडा द्वारा भी सबंधित फाईलें पालिका को सौंप दी है परंतु इसके बावजूद लोगों को हुडा सें सबंधित कार्य के लिए नगर पालिका ओर हुडा कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे है। जिसके चलते कालांवाली में हुडा क्षेत्र की फाइलें काफी समय से लटक रही है। यही नहीं हुडा क्षेत्र में काफी समय से विकास कार्य रूके पडें है। इस मौके पर प्रधान मक्खन अरोडा, रमेश प्रजापति, नरेश लाला, विजय कुमार, मनोज गर्ग, रोशन डाबला, गुरमीत सिंह, नरेश जिंदल, विक्की अरोडा, मेजर सिंह, बिंदर सिंह, बंटी कुमार, बोबी कुमार आदि मौजूद रहे।