रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 1अक्टूबर :
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेताओं ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनकी मांगों को लेकर 6 अक्तूबर को बैठक हो रही हैं जिसको देखते हुए किसानों द्वारा शुरू किए जाने वाला अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित कर दिया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री से 6 अक्तूबर को होने वाली बैठक के परिणामों को देखा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो बाद में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों के साथ पहले हुई बैठकों में जो मांगें स्वीकार कर ली गई थी सरकार को वह तुरंत लागू की जानी चाहिए।