- पहले दिन ही जारी की गई भुगतान की राशि
- किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं : लाल चंद कटारूचक्क
- ख़ाद्य और सिवल सप्लाई मंत्री द्वारा राजपुरा में धान की खरीद शुरू
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
गाँव पिलखनी (ज़िला पटियाला) का गुरप्रीत सिंह आज खरीफ सीजन 2022-23 के लिए धान की अदायगी प्राप्त करने वाला राज्य का पहला किसान बन गया है। किसान ने पुष्टि करते हुये बताया कि उसके खाते में एम. एस. पी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की रकम पहुँच गई है।
यह प्रगटावा आज राजपुरा मंडी में खरीफ की फ़सल के मंडीकरण सीजन (के.एम.एस.) के हिस्से तौर पर धान की खरीद शुरू करने के मौके पर ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने किया।
कटारूचक्क ने बताया कि पटियाला जिले के गाँव पिलखनी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह 103.875 क्विंटल धान की फ़सल लाया था, जो खरीद के पहले दिन भाव 1 अक्तूबर को ही साफ़ किया गया और खरीदा गया। उन्होंने आगे कहा कि आज, खरीद के 4 घंटों के अंदर, विभाग ने किसान को सीधी अदायगी करते हुये फ़सल की बनती रकम 2.13 लाख ( 2,13,982.50) उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है। मंत्री ने कहा कि ख़रीदे गए धान की लिफ्टिंग भी आज से ही राजपुरा मंडी में शुरू हो जायेगी।
कटारूचक्क ने आगे कहा कि मंडियों में धान की खरीद के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के अनाज का दाना-दाना खरीदने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।