Wednesday, February 26

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 

             डॉ मीनू जैन ने शनिवार डीएवी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल लिया। दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कॉलेज के सीनियर स्टाफ सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ते भंेट कर बधाई दी। डॉ मीनू जैन ने कहा कि स्टाफ व छात्राओं की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्होंने योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम सामने होंगे।

            डॉ मीनू जैन ने बताया कि पठन व पाठन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने टीचर्स के लिए फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम करवाने का निर्णय लिया है। जिसमें टीचर्स को बेहतर शिक्षण की तकनीक तथा छात्राओं की पढाई संबंधी समस्या का निदान करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ मीनू जैन ने 25 अक्टूबर 1986 को बतौर लेक्चर्र, अर्थशास्त्र विभाग में ज्वाइंन किया था। कुरूक्षेत्र विश्वविदयालय से एम फिल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से पीएचडी डिग्री हासिल की।

            राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में अभी तक उनके 67 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है। जबकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार, कांफ्रेस में वे 58 शोधपत्र प्रस्तुत कर चुकी है। वर्ष 2020  में उन्हें सर्वश्रेष्ट शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जापान की इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी की वे सदस्या भी हैं। इसके अलावा कुरूक्षेत्र विश्वविदयालय के अध्ययन बोर्ड की भी सदस्या रह चुकी है।