Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

             उत्थान संस्थान की चाइल्डलाइन टीम ने गांव चनेटी के राजकीय प्राइमरी विद्यालय मे ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम  के दौरान चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी बच्चो व अध्यापकों को बताया कि बच्चे देश का भविष्य है यदि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे, तो हमारा देश एवं राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। बच्चों को घर से नाराज होकर नहीं जाना चाहिए। बच्चों को बंधुआ बनाकर मजदूरी के ले जाया जाता है।

            बाल श्रमिक में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने के लिए एवं मेडिकल सुविधा दिलाने, शिक्षा से वंचित बच्चों, बाल व्यापार की स्थिति में, घर से भागे हुए बच्चे, बाल विवाह की परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके सूचित कर सकता है।आगे चाइल्ड लाइन की समन्वयक शैफाली ने बताया की  किसी अनाथ, दिव्यांग, शोषण के शिकार, घर से भागे बच्चे, मानसिक रूप से परेशान, लावारिस घूमते बच्चे को देखें तो तुरंत 1098 टोल फ्री नंबर के माध्यम से इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दें। 

            इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को काम पर रखता है। इस दौरान यदि वह उसे उचित मजदूरी नहीं देता है तो इसकी शिकायत भी तुरंत 1098 नंबर पर करें।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।स्कूल के हेड मास्टर नरेश कुमार जी ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की हम सभी को बच्चो के अधिकारो के लिए आगे आना चाहिए।मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से सुमित सोनी और वॉलंटियर मौजूद रहे।