Wednesday, December 25

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

कोटकपूरा रोड पर स्थित गांव ढैप‌ई निवासी एक नौजवान फ़ौजी अमृतपाल सिंह की एक सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है। मृतक फौजी के पिता बाबू सिंह के अनुसार उसका बेटा क‌ई दिनों बाद छुट्टी काटकर वापस चंडीगढ़ से एक वाहन (गाड़ी) से अपने साथी नौजवानों के साथ लद्दाख जा रहा था कि रास्ते में गाड़ी अचानक पलट गई जिससे उसके बेटे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी,9 वर्षीय बेटा व 6 वर्षीय बेटी छोड़ गए। फौजी अमृतपाल सिंह की अचानक मृत्यु के समाचार से गांव ढैप‌ई में शोक का पूरी तरह से संछाटा छा गया।