सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितंबर :
जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा तेज़ली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के एक लाख प्राइज़ मनी वाला पुरुषों का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। जे.वाई.टी.ए के कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक हफ़्ता चलेगा। इसमें पूरे देश से लगभग 100 टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट द्वारा खिलाड़ियों को रैंकिंग दी जाएगी जो उनको टेनिस के खेल में आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग के साथ साथ खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी और नगद इनाम भी दिया जाएगा।साथ ही साथ सुमीत ने जे.वाई.टी.ए की तरफ़ से जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन में एसोसिएशन का सहयोग किया है।
जे.वाई.टी.ए के उपाध्यक्ष विभोर पहुजा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने खिलाड़ी तमिलनाडु हैदराबाद कलकत्ता उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और सभी प्रदेशों से आए हैं। विभोर ने कहा कि एक तो ऐसे टूर्नामेंट करवाने से ज़िले में टेनिस का स्तर बढ़ेगा, ज़िले का नाम रोशन भी होगा और नए उभरते खिलाड़ियों को आगे आने का मौक़ा भी मिलेगा।
मौक़े पर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता, जे.वाई.टी.ए के महाचिव ललित टंडन, मुंबई से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आपटे व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।