डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :
मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन समाजसेवी सुरेश कुमार नरेश कुमार सिंगला में अनाज मंडी में दुकान 134 पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मान्यता दी जाने की खुशी पर कालावाली की धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई सुरेश सिंगला की दुकान पर पहुंचे जत्थेदार दादूवाल का कालावाली पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जथेदार द्वारा भारी गिनती में पहुंचे सभी धर्मों के प्रमुख लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 2014 में गुरुद्वारा अधिनियम 2014 के साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना की गई थी लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी 8 साल की लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितंबर को शिरोमणि कमेटी की रिट को खारिज करते हुए हरियाणा कमेटी को कानूनी मान्यता दी गई है इसलिए 20 सितंबर से जत्थेदार दादूवाल जी और उनके साथी सदस्यों को सिख संगतों द्वारा लगातार अलग-अलग गुरुद्वारों में आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है।
दादूवाल ने कहा के कोई भी किसी भी धर्म किसी पार्टी में रहता हो आस में भाईचारा बनाकर रखना चाहिए इस मौके पर सुरेश कुमार सिंगला नरेश कुमार सिंगला सतीश सिंगला ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।
अलग-अलग संस्थाओं से पहुंचे आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार नीटा, जेजेपी के शहरी प्रधान विनोद मित्तल, नरेश महेश्वरी, केबल कुमार, संजय दानेवालीया, सी ए राज कुमार आर्य , मलकीत सिंह सेखों, जगतार सिंह तारी,सतिंदरजीत सिंह सोनी, सुखमनी सेवा सोसायटी से दर्शन कौर जोड़ा हरजीत कौर, बलवीर कौर, बलजीत कौर, नगर पालिका के पूर्व प्रधान तरसेम कुमार सटार, रवि दानेवालीया, हरपाल सिंह नंबरदार, कवीश गर्ग, नितिन गर्ग सूरज ठेकेदार, राजीव बीटा, भोला जगमालवाली, राजू सोनी, सुभाष सोनी, तीरथ रोड़ी, नामी महेश्वरी, समेत भारी गिनती में लोग शामिल थे