Wednesday, January 15

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब विधानसभा के चल रहे सत्र के दौरान आज विधायी कार्यवाही के दौरान द पंजाब रुरल कामन लैंड(रैगूलेशन) संशोधन विधेयक 2022 भारी बहुमत से पास हो गया।

 ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पेश किया पंजाब रुरल कामन लैंड(रैगूलेशन) संशोधन विधेयक, 2022 सदन द्वारा पास कर दिया गया।

 गौरतलब है कि यह  संशोधन यह स्पष्ट करेगा कि पंजाब विलेज कॉमन लैंड्स (रेगूलेशन) एक्ट, 1961 की धारा 2 (जी) में परिभाषित किये अनुसार “जुमला मुस्तर्का मालकन” शीर्षक के तहत सामान्य उद्देश्यों के लिए आरक्षित रखी गई भूमि भी “शामलाट देह” है।