Police Files, Panchkula – 30 september, 2022
हाईवे पर ड्राइविंग के समय एक छोटी सी चूक पड सकती है भारी :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सडको हादसो की रोकथाम हेतु ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान के तहत जागरुक किया जा रहा है जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्त्व में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि बिजेन्द्र सिंह नें हाईवे पर भारी वाहन चालको को जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे पर खासकर सडक दुर्घटना ओवरटेंकिग के कारण होती होती है । और हाइवे पर ड्राइविंग के समय ट्रैफिक नियमों नियमों की पालना बहुत जरुरी है क्योकि हाईवे पर एक छोटी सी लापरवाही से बडा नुक्सान हो सकता है इसलिए अपनें भारी वाहनों को लेन में सही तरीके से चलाएं । क्योकि लेन में वाहन चलानें से काफी मात्रा में सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और अगर जरुरत पडे तो स्पीड कम करके इंडिकटर का इस्तेमाल करके ही लेन चेंज करें । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें हाईवे पर कुछ जरुरी ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया गया ।
- लेन अनुशासन – हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान अपनी लेन में बने रहना बहुत ज़रूरी है। अगर स्पीड कम करने या ओवरटेक करने के लिए लेन बदलना ज़रूरी है, तो इंडिकेटर का इस्तेमाल करें ।
- रियर-व्यू मिरर का करें इस्तेमाल – हाईवे पर ड्राइविंग के समय कार के अंदर बाहर वाले रियर-व्यू का सही से इस्तेमाल क रें। इससे पीछे से आने वाले वाहनों का पता चलता है और इसके हिसाब से ड्राइविंग में सुविधा मिलती है ।
- रहे फोकस – हाईवे पर या कहीं भी ड्राइविंग के समय फोकस रहना बहुत ज़रूरी है । ऐसे में चैटिंग, फोन पर बात करना और इस तरह की दूसरी चीज़ों से बचना चाहिए ।
- वाहन की लिमिट का रखें ध्यान – आपके वाहन की एक लिमिट होती है। स्पीड, RPM जैसे फैक्टर्स में यह लिमिट लागू होती है। ऐसे में ड्राइविंग के समय इस लिमिट को क्रॉस करने की कोशिश कभी भी नहीं करनी चाहिए।
- वाहन का रखरखाव – हाईवे पर ड्राइव के लिए निकलने से पहले हमेशा सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका वाहन सही कंडीशन में हो, जिससे ड्राइविंग के समय असुविधा न हो। ऐसे में वाहन का सही रखरखाव रखना चाहिए।
- सीटबेल्ट हमेशा पहने – हाईवे या और कहीं भी ड्राइविंग करते समय सीटबेल्ट हमेशा पहनकर रखनी चाहिए।
- ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड में वाहन न चलाए – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय अपने वाहन को हमेशा ज़रूरत की स्पीड में ही चलाना चाहिए। ओवर स्पीडिंग से बचना चाहिए।
- रोड का रखें ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग के समय हमेशा आसपास रोड (सड़क) का ध्यान रखना चाहिए।
- अचानक फैसले लेने से बचे – हाईवे पर ड्राइविंग के समय अचानक से ब्रेक लगाना, लेन बदलना जैसे फैसले कभी भी न ले।
- अपनी लिमिट का भी रखें ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग के समय वाहन की लिमिट के साथ ही खुद की लिमिट का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में थकान, नींद आना या दूसरी स्थितियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही है साइबर धोखाधड़ी हो जाएं सावधान :- थाना प्रभारी साइबर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता सेमिनार आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
साइबर क्राईम थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें साइबर ठगी के बारें में बताया कि जागरुकता से ही साइबर जागरुकता बचाव संभव है साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि साइबर क्रिमनल अलग-2 तरह के तरीकें अपनाकर लोगो को किसी प्रकार का लोभ लालच देकर उनके साथ ठगी करते है ऐसें ही कुछ साइबर क्रिमनल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे है क्योकि साइबर क्रिमनल अपनें आपको बैंक का कर्मचारी बताकर फोन कॉल करते है और कहते है कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढा दिया गया है जो कुछ ज्यादा ही लिमिट अमाऊंट बताते है ताकि व्यकित को अच्छा लगे फिर वह आपके पास प्राप्त ओटीपी पुछते फिर आपके द्वारा ओटीपी बतानें पर खाते से पैसें गायब हो जाते है ऐसा कि एक नया मामला आया है जिसमें शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी सेक्टर 19 पंचकूला नें बताया कि उसके पास एक व्यकित नें कॉल करके कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा दी गई है और एक ओटीपी शेयर करें जैसें ही पीडीत नें ओटीपी शेयर किया तो तुरन्त व्यकित के खातें से 20200/- रुपये कट गये । जिस थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 420 तथा 66 सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी गई है ।
थाना प्रभारी साइबर क्राईम योगविन्द्र सिंह नें आमजन अपील करते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड लिमिट बढानें से सबंधित किसी भी मैसेज तथा प्राप्त कॉल से सावधान रहें और किसी प्रकारी की निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ शेयर करें । इसके साथ ही कहा अगर आपसे कोई अन्जान व्यकित ओटीपी पुछता है तो इसका मतलब वह व्यकित आपके साथ धोखाधडी कर रहा है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें ।
इसके साथ ही अगर किसी व्यकित के साथ कोई आनलाईन साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त 1930 पर कॉल करें । इसके साथ ही अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
अवैध शराब के मामलें में 1 काबू
- आरोपी के कब्जा से अवैध 12 पेटी शराब बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र गंगा चरण वासी सनसिटी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला मार्किट में मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यकित जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जिस व्यक्ति बारें सूचना प्राप्त करके दिनांक 21.09.2022 को सेब मार्किट सेक्टर 20 से नाकांबदी की गई । जो पुलिस पार्टी को देखकर अन्धेरे का फायदा उठाकर कार छोडकर भाग गया । जिस व्यकित की कार से अवैध देसी शराब की 12 पेटी बरामद की गई और आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त अवैध शराब की धन्धा करनें वालें आरोपी को कल दिनांक 29 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घर से पैसे चुरानें व मारपिटाई मामलें में 2 व्यकित रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 25.09.2022 को गढी कोटोहा में पैसें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें व गाली गलौच मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निंशात उर्फ नीशू पुत्र नरेन्द्र कुमार तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री लाल बहादूर वासीयान गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुष्मा देवी वासी गाँव गढी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25 सितम्बर 2022 की शाम 6 बजे उसके घर से एक व्यकित नीशू घर में घूसकर 20,000 रुपये तथा फोन चोरी करके भाग गया । जो कि शिकायतकर्ता का पडौसी है जिस व्यकित पीडिता व उसकी माता फोन व पैसे लेनें गई तो वहां पर नीशू तथा नरेन्द्र नामक व्यकित नें पीडिता के ऊपर ईंट व रोडे से वार करना शुरु कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 323, 509, 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चोरी व मारपिटाई के मामलें में कल दिनांक 29 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।