उत्तर भारत का प्रसिद्ध माता माईसरखाना देवी मेला आज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

            उत्तर भारत का प्रसिद्ध ‘माता माईसरखाना देवी मेला’ 1 अक्तूबर को यहां से 60 किलोमीटर दूर कस्बा माईसरखाना में लग रहा हैं। सूत्रों के अनुसार यह मेला हिंदू – सिखों की एकता का प्रतीक माना जाता हैं क्योंकि मेले में आने वाले 50 फीसदी से अधिक श्रद्धालु ग्रामीण होते हैं।

            इस बार मेले में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन ने अमन -शांति बनाएं रखने के लिए व्यापक पुलिस फोर्स का  प्रबंध किया गया हैं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं।