डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), चण्डीगढ़ ने सुखना झील पर योग एवं ध्यान के जरिए स्वस्थ हृदय के प्रति आमजन को जागरूक किया। संस्था की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने कहा कि हृदय रोग ने एक महामारी का रूप ले लिया है।
अन्य उपचारों के साथ साथ यदि योग एवं आध्यात्म को भी अपनी रोजाना की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो इससे काफी हद तक बचाव हो सकता है। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राजन चुघ, डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. अनिल, डॉ. जिंदल व डॉ. सोनिका आदि भी मौजूद रहे।