Wednesday, December 25
  • लगभग20 करोड़ रुपयों की लागत से जगाधरी शहर में होंगे विकास कार्य:- कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जगाधरी शहर में विकास कार्य करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है, जगाधरी शहर को पूरी तरह से चमकाने के लिए उन्होंने विभिन्न विकास कार्य शुरू करवाए हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी महाराज अग्रसेन चौंक से मटका चौंक- बस स्टैंड होते हुए जो सड़क रक्षा विहार नाके की ओर जाती है उस सड़क के दोनों तरफ  96 लाख- 96 लाख की लागत से कुल 1 करोड 92 लाख की लागत से टाइल्स लगाई जाएगी,इस कार्य के लिए  वर्क आर्डर जारी हो चुका है और 10 दिन में काम शुरू हो जाएगा।

            महर्षि दयानंद चौक बुडिया चौक से शर्मा टैंट हाऊस जाने वाली सडक 1 करोड 10 लाख की लागत से आरसीसी से तैयार होगी इसका टेंडर भी हो गया है और वर्क आर्डर जारी हो गया है,पानी की निकासी के लिए इसी सड़क के साथ  48 लाख रुपयों की लागत से पक्के नाले का निर्माण भी किया जाएगा,वार्ड नंबर 5 में ग्रीन विहार कॉलोनी की 16 गलियों व सरस्वती कॉलोनी की 5 गलियों का निर्माण 1 करोड़ 41 लाख रुपयो से किया जाएगा ,इस कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुका है सभी के ऊपर काम लगा दिया गया है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में ऊषा कॉलोनी नीलकंठ कालोनी, कंबोज कलोनी , बाबा कॉलोनी में 90 लाख की लागत से गलियों का निर्माण किया जा रहा है,वार्ड नंबर एक रक्षक विहार नाका ,डीएसपी ऑफिस के पास 42 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा,वार्ड नम्बर 2 राजा वाली गली व देवी भवन बाजार में 31 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा व सीवरेज की क्षमता को बढ़ाया जाएगा,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 गढ़ी बंजारा में 16 लाख रूपयो की लागत से गली व नाली निर्माण किया जा रहा है, जगाधरी सेक्टर 17 में  गुरुद्वारा साहिब के साथ वाली 12 गलियों में 48 लाख की लागत से सड़के बनाई जा रही है  जिस पर कार्य शुरू हो गया है।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में स्ट्रीट वेंडिंग जोन में 33 लाख रुपयो की लागत से विकास कार्य करवाए गए हैं दुर्गा गार्डन जगाधरी से रामनगर कॉलोनी तक 51 लाख रूपयो की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा, गुरु नानक पुरा जगाधरी सावन पुरी वाली सड़क ₹52 लाख रूपयो की लागत से बनाई जा रही है जिस पर कार्य शुरू हो गया है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इसके साथ साथ जिला डी प्लान के तहत एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से जगाधरी शहर में विकास कार्य किए जाएंगे जिसके 7 दिन में टेंडर हो जाएगें, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इसके साथ साथ उन्होंने 10 करोड़ रूपयो के अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है जिस पर बहुत जल्दी कार्य लग जाएगा।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार जगाधरी शहर के विभिन्न वार्डो में लगभग 20 करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण व गली निर्माण के कार्य करवाए जा रहे है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जल्दी ही जगाधरी शहर के अन्य वार्डो में विकास कार्यो की भी घोषणा की जाएगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, शहरवासी जिस विकास कार्यों की मांग करेंगे वो सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अभी मानसून सीजन चल रहा था, मानसून सीजन में सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता  परंतु अब मानसून सीजन खत्म होने के कगार पर है और अब सभी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, हरियाणा की भाजपा सरकार जनहितैषी सरकार है।