Wednesday, December 25

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पंजाब एंड सिंध बैंक ने एमसी चंडीगढ़ के सहयोग से “मेगा इश्योरेंस मेला” कार्यक्रम का आयोजन वीरवार को किया जिसमें एमसी चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए दुर्घटना और विकलांगता बीमा कवर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में यूटी प्रशासक  बनवारीलाल पुरोहित, सांसद  किरण खेर, मेयर  सरबजीत कौर यूटी सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव श्री नितिन यादव, कमिश्नर एमसी चण्डीगढ़  आनंदिता मित्रा एवं  स्वरूप कुमार साहा, एमडी और सीईओ पंजाब एंड सिंध बैंक और वरिष्ठ अधिकारी, काऊंसलर, सफई मित्र सहित एमसी चंडीगढ़ कर्मचारियों ने सहभागिता की ।

            इस अवसर पर  स्वरूप कुमार साहा (एमडी और सीईओ पंजाब एंड सिंध बैंक) ने इस योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जो नियमित, संविदात्मक, आउटसोर्स और ग्रुप ए डी कर्मचारियों सहित एमसी चंडीगढ़ के सभी 10500 कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा। योजना के तहत खाताधारकों के परिवारों को दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 40 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, सभी एमसी कर्मचारियों को 2.5 लाख प्राकृतिक मृत्यु कवर भी दिया जा रहा है।

            प्रशासक में 10500 एमसी चंडीगढ़ कर्मचारियों को संपूर्ण बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक को बधाई दी।