डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 29 सितंबर:
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा हैं , यह बात हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लोक निर्माण विश्राम ग्रह पंचकूला पंचकूला में कही।
भाजपा पंचकुला के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वे जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्यतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने शिरकत की इनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भारत भूषण भारती व विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुलशन गिरधर की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते वक़्त गाए जा रहे “मेरा रंग दे बसंती चोला” ग़ीत से ही पूरा सभागार जोश और जुनून से भर गया। कार्यक्रम का मन संचालन प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव मल्होत्रा ने किया।बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण पर आयोजित संगोष्ठी के साथ Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक पर भी चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने अपने वक्तव्य में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद ए आज़म भगत सिंह के नाम पर किए जाने पर आभार व्यक्त किया तथा इलाक़ा वासियों को इसके लिए बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है और विश्व गुरु बनाने के पथ पर अग्रसर है। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है कि भारत तब सोने की चिड़िया ही नहीं अपितु सोने का शेर बनने की ओर अग्रसर है, आज हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को स्थापित कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भारत वर्ष में आज किया जा रहा है, इसी कड़ी में पंचकूला में सभी समुदायिक भवनों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है।
रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलायी जा रही योजना जिसमें आत्म निर्भर भारत व महिला सशक्तीकरण प्रशंसा की।पूर्व जस्टिस ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार की कार्यशैली से आज भारत का हर नागरिक आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है व महिलाएँ सशक्त रूप से हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है यह क़ाबिले तारीफ़ है।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भारत भूषण भारती ने अपने संबोधन में सेवा पखवाड़ा के निमित्त यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का विस्तार से वर्णन करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से बुद्धीजीवियों के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। करनाल अनिल शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की।