Tuesday, December 24

 क्षेत्र फिल्मी हब बनने से हरियाणा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी 29 सितंबर :

हरियाणा के एकमात्र विश्व प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन जिला पंचकुला का मोरनी अब बनने लगा है फिल्म सिटी हब । इस से पहाड़ी क्षेत्र  में अब पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा सरकार भी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । पंचकूला के मोरनी हिल्स स्थित दी क्रिएटर हाउस में आज हिंदी एवं बहुभाषाओं फ्रेंच, इंग्लिश, तेलुगू व तमिल में फिल्म पलेनचीट का शुभारंभ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद किया गया ।

पोमी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सुनील बब्बर है और इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं हर्षित रोहिल्ला व जितेन गोस्वामी निभा रहे हैं। इनके साथ साथ मदन लाल आजाद भी मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। मुंबई निवासी सुनील बब्बर मूलतः हरियाणा राज्य के करनाल जिला से संबंध रखते हैं और उनकी इच्छा थी कि हरियाणा से ऐसी फिल्मों निर्माण किया जाए जो अनेक भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओ टी टी एवं थियेटर में रिलीज हो सके। जिस को हरियाणा सरकार द्वारा विधिवत रूप से अनुमति भी दी गई है क्योंकि हरियाणा सरकार इस वक्त फिल्मी गतिविधियों के विकास की ओर विशेष तौर पर अग्रसर है।

हरियाणा के विकास में ये फिल्म बहुत ही सहायक सिद्ध होंगी। सुनील बब्बर के इस प्रयास में चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद जी के सुपुत्र अनुज सैनी, नारायण भाटिया, अनिल कुमार व हरकेश शर्मा रामगढ़ विशेष रूप से सहयोगी रहेंगे । बब्बर ने बताया कि वे अब से पहले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता अंग्रेजी फिल्म एंडस का भी निर्माण कर चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि वे 1987 में हिंदी फिल्म लागी छूटे ना में भी मोरनी क्षेत्र में अभिनय कर चुके हैं । वर्तमान में कई अंतरराष्ट्रीय वेब शो पूरी दुनिया में प्रसारित कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।