Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा सेक्टर 19 स्थित वाटिका स्पेशल स्कूल में संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की अध्यक्षता में लगभग 60 छात्राओ में 200 नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए, जबकि लड़कों में बिसकिट्स और सैंडविच बांटे गए।  इसके साथ-साथ छात्राओं को माहवारी के प्रति जागरूक भी किया गया। माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज और परामर्श दिया गया। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, आशा महाजन, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और गीता सहित जसजोत अलमस्त भी उपस्थित थे।

               सुमिता कोहली ने बताया कि इन स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स में आज यहां 200 सेनेटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए है, वहीं स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स मैं सैंडविच और बिसकिट्स बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों और इनसे उभरने के तरीके के प्रति जागरूक किया है। यह स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स किसी को अपनी बात बता व अच्छी तरह से समझा भी नही पाते। इसीलिए स्कूल प्रबंधन के सहयोग से इन स्टूडेंट्स में संस्था की तरफ से यह सामान बांटा गया है।