Tuesday, December 24

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 1 व्यकित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 8.09 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिकन्दर पुत्र मोहिन्द्र वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 28 सितम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सर्कल पार्क सेक्टर 05 के पास मौजूद थी । तभी एक व्यकित सर्कल पार्क की तरफ से फुटपाथ पर पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा पुलिस पार्टी को शक होनें पर तुरन्त उस व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित के पास से नशीला पदार्थ हैरोईन 8.09 ग्राम बरामद की गई । आरोपी नें अपना नाम पता सिकन्दर पुत्र महेन्द्र सिह वासी बलबीर कोलोनी होशियारपुर पंजाब हाल खडग मंगोली पुराना पंचकुला उम्र 41 वर्ष बतलाया । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जिंदगी

  • बिना हेल्मेट 10003 वाहन चालको पर जुर्माना
  • पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के 1560 चालको पर जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के द्वारा जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवानें हेतु पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु सचेत किया गया था । 

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया सडक हादसो अगर हेल्मेट पहना हो तो, हर किसी के मुँह से यही निकलता है कि भगवान का शुक्रिया कि हैल्मेट पहना हुआ था और जिन्दगी बच गई । और अगर सडक हादसें में हैल्मेट ना पहना हो तो यह कहेंगें कि काश हेल्मेट पहना होता तो जिन्दगी बच जाती । इसके अलावा अगर दो पहिया वाहन पर दो यात्री हो औऱ एक नें हेल्मेट पहना हो या एक ने ना औऱ उसके जान चली जाएं तभी ही यही कहेगें कि काश दोनो नें हैल्मेट पहना होता फिर भी हम लोग हैल्मेट पहननें में इतनी लापरवाही क्यो करते है इतना कुछ देखनें के बाद भी ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से यही अपील है कि जिन्दगी अनमोल है इसके प्रति लापरवाह ना बनें । क्योकि दोपहिया वाहनों के लिए लाइफ गार्ड का काम करने वाला सिर्फ हेलमेट है जिसके पहननें से आप सुरक्षित है एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा और इसके साथ -2 नाकांबदी करके बिना हेल्मेट चालको पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस माह जनवरी से अब तक 10003 बिना हेल्मेट चालको पर जुर्माना किया जा चुका है इसके अलावा पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट पहननें पर 1560 चालको पर जुर्माना किया गया है । 

घर सें टुटिंया चोरी की वारदात में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा चोरी के  मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिव कुमार उर्फ सीबू पुत्र पाला राम वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा अंकित कुमार उर्फ लाठी पुत्र धर्मबीर वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अबीर शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा वासी सेक्टर 21 पंचकूला नें थाना सेक्टर 14 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.09.2022 जब वह कैंसर के इलाज हेतु गुडगाँव गये हुए थे और दिनांक 01.09.2022 को उनके पडौसी नें फोन पर सूचना दी कि घर क मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ है जो अन्दर चैक करनें पर बाथरुम व कीचन में लगी करीब 15 टुंटिया गायब मिली तथा अन्य अलमारी का ताला तोडकर अन्य कीमती समान चोरी करके ले गये। जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380  भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।