रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29 सितम्बर :
फिरोजपुर रेल मंडल में वीरवार को रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में राजभाषा पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक / इंफ्रा श्री बलबीर सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जुवलन करके किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृलतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य्क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री रंजीत कुमार मिश्र, श्री राजीव यादव, कुमारी रिया सांगवान ने अपनी कविताएं सुनाकर तथा श्री अनिल कुमार ने अपना गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजभाषा पखवाड़ा 2022 की शुरूआत माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी की अध्यतक्षता में 14-15 सितम्बर, 2022 को सूरत, गुजरात से हुई। फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पसण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्ये पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 40 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्समव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 12 कर्मचारियों तथा 8 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 8 बच्चों को पुरस्कृुत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री अभिजीत गुप्ता एवं उनकी टीम को बधाई दी।
उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।