माता मनसा देवी परिसर अब से पवित्र परिसर बंद होंगी मीट और शराब की दुकानें
माता मनसा देवी परिसर को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बड़ा एलान कर दिया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पवित्र शहर माने जाने वाले कुरुक्षेत्र की तर्ज पर अब माता मनसा देवी परिसर को भी पवित्र परिसर घोषित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा माता मनसा देवी परिसर को पवित्र परिसर घोषित करने के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही इस संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और पंचकूला नगर निगम को प्रस्ताव भेजा जिसे आज स्वीकार कर लिया गया।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 सितंबर :
आज धार्मिक क्षेत्र कुरुक्षेत्र की तर्ज पर माता मनसा देवी कांप्लेक्स को भी धार्मिक क्षेत्र का दर्जा दिया गया। इसके लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को भेजा गया। उक्त जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दी। स्पीकर का कहना है कि उनकी इच्छा रही है कि माता मनसा देवी एक ऐसा भव्य मंदिर बने जहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग माता के दर्शन करने आएं।
इस मौके पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी कांप्लेक्स को होली कांप्लेक्स का दर्जा दिलवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार होने के बाद वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बैठक कर माता मनसा देवी कांप्लेक्स को होली कांप्लेक्स का दर्जा दिलवाने के लिए दोबारा आग्रह करेंगे। श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में हनुमान वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
इसे साकार रूप देने के लिए शीघ्र ही हनुमान वाटिका का डिजाइन तैयार किया जाएगा। माता मनसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ-साथ एक आकर्षण का केंद्र भी बने इसके लिए मंदिर परिसर में पीपीपी मोड में मनोरंजन पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए माता मनसा देवी कांप्लेक्स की स्वीकृत विकास योजना के अनुसार लक्ष्मी भवन धर्मशाला के सामने 10 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इस कार्य के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है।
माता मनसा देवी परिसर में लंबे समय से चली आ रही अनाधिकृत झुग्गियों की समस्या पर कड़ा संज्ञान लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम पंचकूला की भूमि पर वर्षों से लोगों द्वारा अतिक्रमण करके झुग्गियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि वे 14 जून को उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त के साथ एक संयुक्त बैठक कर इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। बैठक में बताया गया कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा 7.54 लाख रुपये की लागत से सड़क के साथ – साथ लोहे की चादरों की फेंसिंग करवाई गई है।
सेफ हाउस स्थानांतरित किया जाएगा माता मनसा देवी परिसर से रन-वे कपल्स के लिए सेफ हाउस को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को 15 दिन के अंदर वैकल्पिक स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। श्री माता मनसा देवी मंदिर के गुंबद के अंदर की सतह पर सोने की परत चढ़ाने का शेष कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। दानी सज्जनों के सहयोग से करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में बताया गया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से 170 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसके लिए हारट्रोन द्वारा 2.71 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया है। हारट्रोन द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही 4-5 प्रतिष्ठित कंपनियों से प्रस्तुतिकरण करवाया जाएगा।
इसके अलावा माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिए हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग विभाग द्वारा 2219.15 लाख रुपये की अनुमानित लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) द्वारा भवन निर्माण के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से बाल कल्याण परिषद को 36 पंखे और 10 दीवार घड़ी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिल्ला को पांच पंखे और पांच दीवार घड़ी भेंट की।