Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आज आम आदमी पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने जिला यमुनानगर की दो जुड़वा बहने सायशा वालिया और सारा वालिया को अपनी आम आदमी पार्टी की पूरी टीम के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

            यमुनानगर के संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में तैराकी कंपटीशन में दोनों बहनों ने भाग लिया और इस जिला कंपटीशन में सायशा वालिया ने दूसरा स्थान और सारा वालिया ने तीसरा स्थान लेकर जिले का गौरव बढ़ाया छिंदा ने बताया की बेटियां ही अपने मां-बाप और इस देश का गौरव बढ़ाती है। छिंदा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियाँ अग्रणी भूमिका निभा रही है और देश का परचम विश्व के पटल पर लहरा रही है। यदि बेटियों को सही दिशा औऱ मौका मिलता रहे तो निश्चित रूप से भविष्य में बेटा बेटी के बीच का भेदभाव पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

            इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुमित राणा युवा नेता विकास गाबा जिला उपाध्यक्ष सतवंत सिंह और सनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।