Tuesday, December 24

मनसा देवी कॉम्प्लेक्स धार्मिक क्षेत्र घोषित

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 सितंबर  : 

             पंचकूला नगर निगम की बैठक में आज अतिक्रमण  और डंपिंग ग्राउंड मुख्य मुद्दे रहे। कांग्रेसी पार्षदों ने   एक और जहां समस्याओं से अवगत करवाया वही महापौर  और विधायक को इस प्रकार की अनियमितताओं  के लिए जिम्मेदार ठहराया।

             पार्षद पंकज  ने अतिक्रमण को लेकर   महापौर को आड़े हाथों लिया  उन्होंने कहा कि  कि पिछले दिनों  एक पार्षद  और जिम्मेदार नागरिक  होने की हैसियत से निगम  के कर्मियों से  कहकर कुछ जगह से अतिक्रमण हटवाए , लेकिन कुछ ही समय के बाद  दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण फिर उसे किया गया ।  साथ ही  पता चला कि जिन कर्मियों अतिक्रमण हटवाए थे उन्हें  तुरंत प्रभाव से  स्थानांतरित कर दिया गया।  इस पर आयुक्त ने कहां उनकी शक्तियों आता है कि वह किस कर्मचारी को कब कहां स्थानांतरित करें।  इस पर पार्षद पंकज ने   महापौर और  आयुक्त के सामने गैलरी में आंशिक काल के लिए बैठ कर विरोध प्रकट किया।

              सेक्टर 23 और जरीवाला डंपिंग ग्राउंड की वजह से वहां रह रहे जनसाधारण की समस्याएं और  भविष्य में होने वाले संभावित  रोगों पर चिंता जताते हुए पार्षद अक्षय दीप ने कहा के हाल ही में    महापौर सहित  अन्य पार्षद अध्ययन यात्रा पर पुणे  गए थे ।वहां के मॉडल को  स्वास्थ्यएवं स्वच्छता के लिए  अपनाया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि  सेक्टर 23  और 25 के निवासियों के लिए  सांस लेना मुश्किल हो रहा है। असेसमेंट समिति अपनी रिपोर्ट में बताया है  झुरीवाला ऐसा स्थान नहीं है जहां पर डंपिंग ग्राउंड को अनुमोदित किया जा सके । उन्होने चेतावनी दी अगर संबंधित विभाग   15 दिन में इस दिशा में उचित कदम नहीं  उठाता   तो  स्थानीय  निवासी  एशियन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

      मनसा देवी मंदिर के आसपास ढाई किलो मीटर दायरे में मीट एवं शराब की दुकानें बंद करने के बारे में विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि इस क्षेत्र को होली क्षेत्र घोषित किया जाए।

            शहर में जिन लोगों द्वारा पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों पर 2000 रुपये प्रति कुत्ता जुर्माना लगाने के साथ शहर में खतरनाक कुत्ते पिटबुल और रोटवीलर को प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पास किया गया।

            शहर के सभी पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया। अब पार्कों से निकलने वाले बागवानी वेस्ट को शहर में बने पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाकर वहीं पर खाद बनाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

            सेक्टर 20 के सामुदायिक केंद्र का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों की मरम्मत करने, नगर निगम के गांव भानू में एनडीआरएफ द्वारा आरआरसी के लिए चयनित नगर निगम की 17 कनाल आठ मरला मिल्कियत भूमि को कलेक्ट्रेट रेट पर देने, टीबीआरएल रामगढ़ से सेक्टर 30 तक का एरिया घनी आबादी का है, इसलिए इस एरिया के 100 मीटर को छोड़कर बिल्डिंग प्लान/परमिशन अप्रूव करने का प्रस्ताव किया।

            शहर की वेेंडिंग साइट में अलाटमेंट के बावजूद ना बैठने वाले वेंडर्स का ड्रा रद्द करके दोबारा सर्वे करवाकर नए वेंडर्स का साइट अलाट करने और शहर में रेहड़ी फड़ी एवं पटरी पर अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स के 5000 और फिर 10000 रुपये के चालान किए जाने का प्रस्ताव पास किया।

            औद्योगिक क्षेत्र और डंपिंग ग्राउंड के पास एयर प्यूरीफायर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

            याशी कंसलटेंसी द्वारा गृहकर का सर्वे गलत किए जाने पर पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस कंपनी को नोटिस देकर सरकार को पेमेंट रोकने का प्रस्ताव पास किया। पार्षदों ने कहा कि कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में सरकारी भवनों का भी कोई विवरण नहीं है, इसलिए गृहकर का आकलन कर जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि रिकवरी की जा सके।

            नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों के लिए अपने किसी धार्मिक प्रोग्राम रस्म क्रिया के लिए सामुदायिक केंद्र को 50 प्रतिशत की छूट देने के प्रस्ताव, तीन घंटे के लिए का प्रस्ताव के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक केंद्र की बुकिंग 1100 रुपये और 500 रुपये धर्मशाला बुकिंग के निर्धारित किए। साथ ही ग्रामीणों इलाकों की धर्मशालाओं में लगे चौकीदारों को शहरी क्षेत्र मेें शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया।

            सदन में गांव कोट में बिना अनुमति के वन विभाग द्वारा बनाई गई नर्सरी को तुरंत नगर निगम के कब्जे में लेने का प्रस्ताव पास किया।

            शहर की चार अनाधिकृत कालोनियों में सब्जेक्ट टू कंडीशन लगाकर छोटा भैंसा टिब्बा, मानव कालोनी, एसबीआई कालोनी, एसोसिएशन कालोनी भैंसा टिब्बा एवं चंडी कोटला कालोनी चंडीमंदिर को सेक्शन 3 आफ हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविल एमिनिट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेफेंशीट म्युनिसिपल एरिया अमेंडमेंट एक्ट 2016 एवं के अनुसार नियमित करने का प्रस्ताव पास किया।

            राजीव – इंदिरा कालोनी और खड़कमंगोली के सर्वे में शामिल लोगों को यह प्लाट काटकर मकान बनाकर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न गांवों में झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए यह मकान निर्मित किए जाएंगे।