Wednesday, December 25
  • ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग का भी संभाला चार्ज
  • विभागों के कामकाज में कुशलता और पारदर्शिता लाना होगी मुख्य प्राथमिकता : राहुल भंडारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            1997 बैंच के आईएएस अधिकारी राहुल भंडारी, जो इस समय तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के प्रमुख सचिव के तौर पर तैनात हैं, ने आज प्रमुख सचिव सूचना एवं लोक संपर्क और ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त चार्ज संभाल लिया है।


            दोनों विभागों का पद संभालने के उपरांत प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क सोनाली गिरी और ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के डायरैक्टर घनश्याम थोरी के साथ मीटिंगें करके दोनों विभागों से सम्बन्धित अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की।


            प्रमुख सचिव ने कहा कि वह पंजाब सरकार के लक्ष्यों और उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विभागों के कामकाज में और कुशलता और पारदर्शिता लाने को मुख्य प्राथमिकता देंगे।