Wednesday, December 25

 

नवरात्री मेले में छोटे बच्चो को रखें विशेष ध्यान  –  डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  27 सितम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में 26 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला चला हुआ है जहां पर भारी सख्या में दूर दराज से श्रद्वालु आकर माता मन्सा देवी के दर्शन करनें आते है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें

श्रद्धालुओं से अपील की है कि माता देवी मन्दिर में दर्शन करते समय जेबकतरो इत्यादि से सावधान रहें और ज्यादा पैसे और महंगी वस्तु मोबाइल इत्यादि सावधानी से रखें । और ज्यादा आभूषण इत्यादि पहनकर न निकलें ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि माता मन्दिर परिसर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें । अगर कहीं इस तरह की कोई गतिविधि आपको नजर आये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें । सार्वजनिक स्थान पर अगर को ऐसा सदिंग्ध व्यकित या वस्तु दिखाई पडे तो कृपा तुरन्त पुलिस को सूचित करें । और मेले में साथ आए छोटे बच्चो को विशेष ध्यान रखें ।

अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें दो उदघोषित आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  27 सितम्बर  :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पी.ओ स्टाफ पंचकूला के द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक गुप्ता पुत्र राजहंस वासी तलवांडी बठिंडा पंजाब तथा अकबर खान पुत्र सरदारमौहम्मद वासी गांव पतना पिन्जोंर पंचकूला के रुप में हुई ।  गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ अदालत के आदेशानुसार भारतीय दंड सहिता की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें मे दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 1 व्यकित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  27 सितम्बर  :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ 4.25 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोबिन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सारनपुर कॉलोनी भैरो की सैर कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 सितम्बर को डिटेक्टिव स्टाप पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर कालका क्षेत्र में मौजूद थी । गस्त करते हुए रामबाग रोड कालका के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता रोबिन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सारनपुर कॉलोनी भैरो की सैर कालका के रुप में हुई । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर मौका से 4.25 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ बिना लाईसेंस परमिट के अवैध नशीला पदार्थ पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ अवैध वसूली मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  27 सितम्बर  :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रंबधक थाना अनिल कुमार के द्वारा किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साहिल बंसल पुत्र सुरज मोहन  तथा महिला आरोपी मानिक बंसल वासियान दशमेश इन्कलेव ढकौली पंजाब के रुप में हुई ।

                  जानकारी के मुताबिक पीडिता सविता कौशिक वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सीनियर सिटीजन है और अस्थाम की मरीज है और दिनांक  21 फरवरी 2022 को डीलर द्वारा उसनें अपना दो कमरे का सैट 8000/- रुपये प्रति महीनें किराये पर दिया था । और  माह जुलाई 2022 से किरायेदार मिनाक्षी गर्ग ने कोई किराया नही दिया और ना ही मार्च से बिजली का बिल नही दिया है । जब पीडिता नें किरायेदार व उसके पति पवन कुमार गर्ग से मकान का किराया मांगा तो किरायेदार नें पीडिता के साथ गाली गलौच किया औऱ जान से मारनें की धमकी देते हुए कहा कि तुम 5 लाख रुपयो दो फिर मकान खाली करेंगें । अगर तुनें मकान खाली करनें के लिए कहा तो तेरे बेटे को किसी झुठे केश में फँसवा देगें जिन्होनें मकान पर धोखाधडी से कब्जा करने की नीयत से किराये पर लिया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा  385,420,427,506,120बी के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 26 सितम्बर को उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।