मेयर की शहरवासियों से अपील, कोई न भेजे उनके एकाउंट में पैसे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर ने मंगलवार को शिकायत लिखी कि कोई मेरे नाम से मैसेज कर लोगों से पैसे की मांग कर रहा है।  इसलिए मेयर ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को मेरे नाम से ऐसा संदेश मिलता है तो कृपया किसी भी खाते/गूगल पे में पैसे न भेजें और पुलिस को इसकी सूचना दें।

एसएसपी को सूचित किया :

            वहीं, मेयर ने कहा कि उन्होंने इसकी सूचना फोन पर एसएसपी को दी। उनका कहना था कि इस तरह की घटना के बाद अलर्ट किया जाना जरूरी था, ताकि कोई उनके नाम से पैसे की मांग कर रहा है तो सचेत रहे।

पहले डिप्टी मेयर को मैसेज भेजा गया था, उसके बाद पार्षदों को ।


            मेयर ने बताया कि जब वह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के लिए गई थी तब उनके साथ डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता साथ में थे तब उन्हें मैसेज आया था, तब उन्होंने इसे शरारत मानकर गंभीरता से नहीं लिया था। तब डिप्टी मेयर ने उनसे कहा था कि मैडम आपके आईडी के नाम से उन्हें मैसेज आया है, जिस पर उन्होंने डिप्टी मेयर को उस नंबर पर कॉल करने को कहा था तब किसी पुरुष व्यक्ति की आवाज थी जिसे फोन तुरंत काट कर डीपी हटा ली थी। उनको बात तब गंभीर लगी जब दो पार्षद जसमनप्रीत और राजिंदर शर्मा को भी व्हाट्स एप्प पर ऐसे ही मैसेज आए। पार्षद जसमन को उन्होंने उस नंबर पर कॉल करने को कहा। तब फोन पर किसी महिला की आवाज आई,  तब भी तुरंत फोन काट कर आईडी बदल दी गई। मेयर ने कहा कि वह इसकी लिखित शिकायत दे सकती हैं।