- अंडर-17 बाल वर्ग : चितकारा स्कूल-25 ने जीएमएसएसएस-16 को 2-0 से हराया
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 27 सितंबर :
शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हो रहे ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बाल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 ने जीएमएसएसएस-16 को 2-0 से हराया।
अन्य चल रहे बालिका वर्ग के अंडर-17 के प्रथम चरण के मुकाबलों में कार्मेल कान्वेंट-9 ने भवन विद्यालय-27 को 2-0 से, सॉपिंस स्कूल-32 ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल-36 को 2-0 से तथा रयान इंटरनेशनल स्कूल-49 ने सेंट स्टीफंस-45 को 2-0 से हराया।