एचएसएससी ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में स्किल्ड सदस्यों को दिए सर्टिफिकेट, अमृतसर में आयोजित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अमृतसर  –  27 सितंबर :  

हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल यानी एचएसएससी ने हाल ही में अमृतसर में एक कॉन्वोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया. ये सेरेमनी विद्यांता के हेल्थ स्किल्स डवलपमेंट सेंटर में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के जरिए योगा प्रोफेशनल्स समेत 50 से ज्यादा प्रशिक्षित हेल्थकेयर सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए गए.

इस तरह के कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए जा रहे हैं. 

इस मिशन के तहत मौजूदा वक्त की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें कामकाज से जोड़ा रहा है. हेल्थ से जुड़े अलग-अलग कामों की ट्रेनिंग पाकर स्किल्ड होने वाले इन सदस्यों को सर्टिफिकेट देने के लिए अमृतसर में कॉन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की गई. इस दौरान अमृतसर के एसजीआरडी मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी के एचओडी प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश शर्मा मौजूद रहे. इनके अलावा एसवीएम कॉलेज अमृतसर के चेयरमैन और पंजाब फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन राजपाल खुल्लर भी मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में डीपीएमयू टीम भी रही, और तमाम लोगों ने मिलकर स्किल प्रोग्राम को चलाने के लिए फैकल्टी, स्टाफ समेत छात्रों को भी बधाई दी.

हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल की तरफ से नितिन चौधरी ने कहा, ‘’हमारे देश का हेल्थकेयर सिस्टम पिछले कुछ वक्त में काफी सुधरा है. महामारी के वक्त में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार आया है और मुझे भरोसा है कि ये प्रशिक्षित लोग देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को भविष्य में और ज्यादा बेहतर बनाएंगे. स्किल प्रोग्राम में ट्रेनिंग पाने वाले इन सदस्यों को अपनी-अपनी संबंधित हेल्थकेयर इंडस्ट्री में बेहतर काम करने का अवसर मिलेगा.’’ इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत सदस्यों को हेल्थकेयर क्षेत्र के दिग्गजों से ट्रेनिंग पाने का अवसर मिलता है. सभी सदस्यों को दिन-प्रतिदिन नए-नए गुर सिखाए जाते हैं ताकि वो बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं दे सकें. इन्हीं सदस्यों में से कुछ को नौकरी भी मिल गई है और अब वो स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दे सकेंगे.