राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सचखंड श्री हरिमिन्दर साहिब के हज़ूरी रागी भाई साहब भाई सुलक्खण सिंह जी के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।
संधवां ने कहा कि उनके अचानक निधन की ख़बर सुनकर उनके मन को भारी ठेस पहुँची है। उनके जाने से हम एक महान कीर्तनीय और गुरू घर में अथाह श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु के दर्शनों और प्यारी आवाज़ से वंचित हो गए हैं। संधवां ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और यह अपूर्णीय घाटा सहने के लिए परिवार को हौसला प्रदान करने के लिए परमात्मा के आगे अरदास की।
गौरतलब है कि संधवां पिछले दिनों भाई सुलक्खण सिंह को मिलने गए थे और उन्होंने भाई साहिब के साथ गुरू इतिहास और पंथक रसमों-रिवाजों संबंधी चर्चा की थी।