डॉ प्रतिभा माही की पुस्तक इश्क नचाये गली गली गणमान्यों द्वारा चंडीगढ़ प्रेस क्लब में लांच
- लड़कियों को भी रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करें पिता – प्रतिभा
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 24 सितंबर :
जानी मानी रचनाकार डॉ० प्रतिभा ‘माही‘ की पुस्तक “इश्क़ नचाये गली-गली” का विमोचन समारोह मुख्य अतिथि राजेश राय,आई आर एस, डिप्टी कमिश्नर,जी. एस.टी.पंजाब) तथा विशिष्ट अतिथि पूनम शर्मा ( पूर्व मेयर चंडीगढ़) , वीरेन्द्र चौहान (उपाध्यक्ष व निदेशक हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला) डॉ० दिनेश शास्त्री (निदेशक: हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला) , लायन दिनेश कुमार सूद ( पूर्व जिला गवर्नर ) , के० के० शारदा (अध्यक्ष आचार्यकुल ), हितेष पुरी ( सदस्य-चंडीगढ़ एडवाइजरी कांउसिल) के कर कमलों द्वारा प्रेम विज वरिष्ठ साहित्यकार की अध्यक्षता में किया गया। डॉक्टर अनीश गर्ग ने दीप प्रज्वलित करवा कर अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन किया।
ट्राइसिटी के जाने माने साहित्यकार सुभाष भास्कर, विजय कपूर, डॉ० अनीश गर्ग व पटियाला से आये सागर सूद संजय द्वारा पुस्तक पर चर्चा की गई। सभी अतिथियों ने पुस्तक पर अपने – अपने विचार रखे । जिससे समारोह का सम्पूर्ण वातावरण आनन्दमय हो गया। अंत मे डॉ० प्रतिभा माही के द्वारा सभी अतिथियों व समीक्षकों को अंग वस्त्र, शाल , मोमेंटो व उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि
डॉ प्रतिभा माही जानी मानी साहित्यकार व अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय अनेकानेक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं, ग़ज़लकारा के रूप में इनकी एक विशेष पहचान है जोकि प्रेम श्रंगार और सूफी रस में सराबोर रहती हैं। उनकी अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं सभी पुस्तकें एक से बढ़कर एक है ,हालांकि उनके पिता उनके लेखन के विरोध में थे लेकिन बाद में तारीफ करने लगे ।