Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  27 सितंबर  : 

            सनातन धर्म शिक्षा संस्थान के जॉइंट सैक्ट्री मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामलीला कमेटी जगाधरी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की के विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,शोभायात्रा को शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने रिबन काटकर रवाना किया, शहर के सभी बाजारों को विभिन्न रंगों से सजाया गया ,संस्था सचिव रोहित गर्ग ने बताया कि श्री राम विवाह की सुंदर झांकियां श्री रामलीला भवन से शुरू होकर जगाधरी शहर के विभिन्न बाजारों से होकर निकली ,जहां पर सभी समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

             बारात में प्रथम पूजनीय श्री गणेश, माता सरस्वती, मां दुर्गा ,शिव पार्वती, भगवान विष्णु, चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन, ऋषि, मुनि राजा दशरथ संग भरत, शत्रुघ्न राम लक्ष्मण के सुंदर-सुंदर स्वरूप झांकियों में दर्शाए गए,श्री राम विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम से चौक बाजार जगाधरी में किया गया जिस के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल रहे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपनी प्राचीन सभ्यता व इतिहास को सदैव याद रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि भारत का इतिहास कितना गौरवशाली रहा है ,भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम रहे उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है,शोभा यात्रा का नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भव्य स्वागत किया अलग-अलग कलाकारों सहित बैंड वालों ने भगवान की भव्य बरात में भव्य प्रस्तुति पेश की, ढोल तासे वालों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ,शोभायात्रा में आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही ,शोभायात्रा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी चौकस रहा उसका पूर्ण सहयोग मिला।

            इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,मनोज गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,श्री रामलीला कमेटी प्रधान गोपाल मित्तल ,सचिव रोहित गर्ग ,ललित गुप्ता ,कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग ,वरिष्ठ उप प्रधान राकेश सिंगला, कनिष्ठ उप प्रधान अश्विनी गोयल, सह सचिव अनुज गर्ग, स्टेज मैनेजर संजीव गर्ग, सहायक स्टेज मैनेजर अंकुर महेश्वरी, स्टोर इंचार्ज प्रवीण बंसल, रामेश्वर चौहान ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद गुप्ता, रविंदर गर्ग, संदीप राय ,अमित गर्ग, प्रयास गुप्ता ,राजीव बंसल, विकास बंसल,प्रवीण कुमार,अशीष मित्तल, पंडित राम ,कपिल मनीष गर्ग सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।